खारदुंग-ला...एक ऐसा नाम जो जून-जुलाई-अगस्त में इंडिया में 'वर्ल्ड-फ़ेमस' हो जाता है. वह नाम जिसकी चर्चा से सोशल मीडिया अंट जाता है, वह जगह जहां कि फोटो से कंप्यूटर-मोबाइल फोन का मदर बोर्ड चट जाता है और नेटवर्कों के सर्वर बैठ जाते हैं. वह रास्ता जिसे दुनिया का सबसे ऊंचा मोटरेबल पास बताया जाता है - खारदुंग-ला. अगर लद्दाख़ गए तो खारदुंग-ला तो जाना ही है, किसी भी आर्टिकल में 'मस्ट सी' (जरूर देखें) सबसे पहले वही होगा.
----- ----- ----- ----- -----
पढ़िए लेह यात्रा पार्ट 1
----- ----- ----- ----- -----
इसी सोच के तहत मुझ जैसे ढेरों टूरिस्टों ने खारदुंग-ला को करोल बाग मार्केट मे तब्दील कर दिया था. वहां पर खारदुंग-ला की ऊंचाई लिखे बोर्ड के सामने खड़े होकर फ़ोटो खिंचाने के लिए भीड़ जमा थी और इस विश्वप्रसिद्ध बोर्ड यानि निशान के साथ अकेले फ़ोटो खिंचाना मुहाल था. वह तो ग़नीमत है कि ऑक्सिजन की सप्लाई वहां थोड़ी कम है, ज़्यादा उत्साहित होने पर माथा घूमने लगता है और थोड़े मोबाइल नेटवर्क की दरिद्रता है, नहीं तो वहीं से खड़े होकर घंटे भर फ़ेसबुक लाइव या फ़ेसटाइम देख सकते थे.
हालांकि वहां पर कसर नहीं छोड़ी गई थी, वहां यानि सवा अठारह हज़ार फ़ीट (या साढ़े सत्रह हज़ार फ़ीट जैसा कि आगे बताउंगा) की ऊंचाई पर भी वीआईपी लोगों की टोलियां दिख ही गईं. उस वीआईपी के साथ चल रहे बंदूकधारियों ने खारदुंग-ला पर फ़ोटो खिंचाने वाले लोगों को किनारे किया जिससे कि वह वीआईपी फ़ोटो खिंचवा सके. हम लोग जो भी मुहिम चलाएं वीआईपी कल्चर के ख़िलाफ़, अपने डीएनए में वह ऐसा घुसा है कि जहां मीडिया और कैमरे से दूर जाते हैं जितने मंत्री हो या संतरी सब अंग्रेज़ बहादुर लाट साहब बन जाते हैं...ख़ैर.
जिस वजह से लिखना शुरू किया था उस पर तो आया ही नहीं. दरअसल दुनिया भर में हल्ला करने के बाद, फ़ेसबुक के टाइमलाइन रंगने के बाद, इतने साल के बाद पता लगा कि खारदुंग-ला तो दुनिया का सबसे ऊंचा मोटरेबल पास है ही नहीं. अगर इंटरनेट देखें तो पता चलेगा कि दुनिया भर में सबसे ऊंचे पास में से खारदुंग-ला अब दसवें नंबर पर आता है. यह जानकारी स्थानीय लोगों ने भी दी. उन्होंने बताया कि पता नहीं ये टूरिस्ट ख़ाली खारदुंग-ला के लिए क्यों दीवाने रहते हैं, उससे तो ऊंची सड़कें भी हैं दुनिया भर में. दुनिया छोड़िए, लद्दाख़ में ही उससे ऊंचा पास है. तब मुझे याद आया था कि 2005 में मैं जब पहली बार लद्दाख़ गया था तब भी वहां पर लोग बता रहे थे कि खारदुंग-ला सबसे ऊंचा मोटरेबल रोड इसलिए बताया जा रहा है क्योंकि वहां पर सभी गाड़ियां जा सकती हैं, बाक़ी कई पास ऐसे हैं जो उससे ऊंचे हैं लेकिन आम गाड़ियों का जाना मुश्किल है. तब मैंने पहली बार नाम सुना था मार्सिमिक-ला का.
दरअसल अब तो कई लोग बताते हैं कि खारदुंग-ला की जो ऊंचाई वहां लिखी हुई है वह दरअसल सही नहीं है, अब जो जीपीएस मशीनें आ गई हैं और जो लोग-बाइकर्स लेकर यात्रा पर चलने लगे हैं उसके हिसाब से खारदुंग-ला पास की ऊंचाई 18300 फ़ीट के आसपास नही हैं, असल ऊंचाई साढ़े सत्रह हज़ार फ़ीट के आसपास है. यही नहीं लद्दाख़ में ही इससे ऊंचा पास है जैसे मार्सिमिक-ला. अब मुश्किल यह है कि वहां पर रास्ता ऐसा है जहां हर इंसान जा नहीं सकता, हर गाड़ी जा नहीं सकती और जाने के लिए परमिट चाहिए होता है. ऐसे में वह बहुत चर्चित जगह नहीं होगी. ऊपर से वह चीन सीमा के काफ़ी नज़दीक भी है, तो आमलोगों की आवाजाही कम ही होती है.
दुनिया में सबसे ऊंचे मोटरेबल रोड की लिस्ट में भी खारदुंग-ला का नंबर काफ़ी नीचे है. पहले नंबर पर बॉलिविया की युतुरुंकू ( Uturuncu) नाम की जगह जाने वाली सड़क को रखा जाता है. फिर भारत में ही माना पास की ऊंचाई भी साढ़े अठारह हज़ार फ़ीट के आसपास बताई जा रही है. वह उत्तराखंड में है. वहीं लद्दाख़ की ही बात करें तो मार्सिमिक-ला के अलावा कई और पास हैं, जो वैसे ही ऊंचे हैं जैसे फोटी-ला, दोंखा-ला, कक्संग-ला, चांग-ला, तांगलंग-ला, वारी-ला. सबकी ऊंचाई 17-18 हज़ार फ़ीट के आसपास है. कहने का मतलब यह है कि अगली बार लद्दाख़ का रुख़ करें तो फिर कुछ और पास हैं, पहाड़ी रास्ते हैं जहां पर जाया जा सकता है, जहां यादगार फ़ोटो हो सकते हैं, जहां के बारे में थोड़ी और जानकारी जुटा ली जाए तो और अच्छी यात्रा होगी.
वैसे लेह-ट्रिप की इस किश्त को ख़त्म करने से पहले आपको बता दूं कि अगर आपके ज़ेहन में सवाल आ रहा है कि बार -बार ला का इस्तेमाल क्यों हो रहा है तो हो सकता है आपने अंदाज़ा लगा भी लिया हो. लद्दाख़ी में ला कहते हैं पहाड़ी रास्तों में पड़ने वाले उन प्वाइंट को जहां तक आप चढ़ाई करके रास्ते में आगे बढ़ते हैं. वैसे आपको यह भी बता दूं कि लद्दाख़ का मतलब ही लैंड ऑफ़ हाई पासेज़ था, यानि ऊंचे रास्तों वाली धरती. अब आख़िर में यह भी जोड़ दूं कि ‘ला’ या ‘पास’ का ठीक ठाक हिंदी शब्द नहीं मिल रहा है. पता नहीं दर्रा ठीक शब्द होगा कि नहीं?
क्रांति संभव NDTV इंडिया में एसोसिएट एडिटर और एंकर हैं...
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : इस आलेख में व्यक्त किए गए विचार लेखक के निजी विचार हैं. इस आलेख में दी गई किसी भी सूचना की सटीकता, संपूर्णता, व्यावहारिकता अथवा सच्चाई के प्रति NDTV उत्तरदायी नहीं है. इस आलेख में सभी सूचनाएं ज्यों की त्यों प्रस्तुत की गई हैं. इस आलेख में दी गई कोई भी सूचना अथवा तथ्य अथवा व्यक्त किए गए विचार NDTV के नहीं हैं, तथा NDTV उनके लिए किसी भी प्रकार से उत्तरदायी नहीं है.
इस लेख से जुड़े सर्वाधिकार NDTV के पास हैं. इस लेख के किसी भी हिस्से को NDTV की लिखित पूर्वानुमति के बिना प्रकाशित नहीं किया जा सकता. इस लेख या उसके किसी हिस्से को अनधिकृत तरीके से उद्धृत किए जाने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.