विज्ञापन
This Article is From Sep 24, 2019

शिनजियांग डायरी 3 : चीन के इस इलाके के हालात की सच्चाई के कई पक्ष

Kadambini Sharma
  • ब्लॉग,
  • Updated:
    सितंबर 30, 2019 13:22 pm IST
    • Published On सितंबर 24, 2019 19:17 pm IST
    • Last Updated On सितंबर 30, 2019 13:22 pm IST

शिनजियांग डायरी का ये आखिरी हिस्सा चीन से लौटने के करीब महीने भर बाद लिख रही हूं. इसलिए नहीं कि वक्त नहीं मिला या इच्छा नहीं हुई, बल्कि इसलिए कि इस बीच इस पर मेरी बनाई डॉक्युमेंट्री 'चीन का चाबुक' ऑन एयर हो गई और मैं देखना चाहती थी कि इस पर प्रतिक्रिया क्या होती है. क्योंकि सीधे तौर पर भारत से जुड़ा मुद्दा नहीं है तो यह भी लगा कि पता नहीं लोग देखें ना देखें. लेकिन यूट्यूब पर सवा लाख से भी ज्यादा लोगों ने देखा और अधिकतर ने सराहा. कुछ ने कुछ सवाल भी पूछे.

तो शिनजियांग डायरी का आखिरी पन्ना इन सवालों के जवाब के लिए. इनमें एक सवाल था कि मैं तो चीन के न्योते पर गई थी फिर निष्पक्ष कैसे हो सकती हूं? लेकिन सच ये है कि ऐसा कई बार होता है कि कोई देश या संस्था अपने यहां पत्रकारों को न्योता देती है क्योंकि वो या तो अपने बारे में दुनिया को बताना चाहती है या अपने बारे में कोई सफाई देना चाहती है. चीन के साथ फिलहाल यही समस्या है कि उसके उइघर मुस्लिमों के साथ व्यवहार को लेकर पश्चिमी देशों के मीडिया में काफी सवाल उठे हैं. उनके दमन का आरोप है और इसलिए चीन भी अपना पक्ष रखना चाहता है. इसलिए कई देशों के पत्रकारों को बुलाकर वो अपना पक्ष भी रख रहा है.

qsienpdg

मेरे साथ जो पत्रकारों का दल था उसमें जापान, अल्बानिया, तुर्की, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, दक्षिण कोरिया, चेक रिपब्लिक और रूस के पत्रकार भी थे. हर पत्रकार ने लगभग एक जैसी ही चीजें देखीं और ये पत्रकारों के ऊपर था कि वे किस नज़रिए से देखते. हर पत्रकार ने अपने हिसाब से रिपोर्ट फाइल की. इन सवालों से जुड़ीं टिप्पणियां भी मेरी डॉक्युमेंट्री पर आईं कि मैंने या तो चीन का पक्ष लिया है, या उइघरों के साथ ऐसा ही करना चाहिए था. लेकिन असल में मैंने किसी का पक्ष नहीं लिया है. जो मैंने देखा वही इसमें बताया है, न ज्यादा न कम. ये भी समझने वाली बात है कि बिना चीन सरकार की इजाज़त के आप शिनजियांग जा नहीं सकते. हमारे साथ के दो विदेशी पत्रकारों को आक्सू हवाईअड्डे पर रोका गया, बावजूद इसके कि चीनी अधिकारी साथ में थे. उन्हें भी ये बात साबित करनी पड़ी कि इन्हें चीन सरकार ने ही बुलाया है. ये आतंक के एक वक्त का आफ्टर इफेक्ट है.

82gkpo4g

दूसरी बात ये कि अधिकतर उइघर सिर्फ उइघर भाषा बोलते हैं, बहुत कम मैंडेरिन बोलते हैं. इनसे बात करने के लिए कई बार दो दुभाषियों की ज़रूरत पड़ी. तो भाषा के मामले में हम इन पर निर्भर थे. लेकिन ये भी सच है कि हमने हर प्रकार का सवाल पूछा और जवाब पाया, जैसे आप डॉक्युमेंट्री में देख सकते हैं. यहां पर चीनी अधिकारियों या चीनी दुभाषिए के बिना हमें कोई उइघर नहीं मिला. जिनसे हमने बात की उनकी बातों को स्वतंत्र रूप से वेरिफाय करने का कोई तरीका नहीं था, इसलिए बिना टीका-टिप्पणी के वो ही दिखाया. और जो Between the Lines लगा वो भी बताया. कल को, चीन के बाहर अगर कोई उइघर मुस्लिम पुख्ता सबूत के साथ दमन की कहानी बताए तो वो भी सामने रखने में कोई गुरेज़ नहीं.

pkss9ug

हमें वहां इससे जुड़े ऐसे किस्से भी मिले जहां कुछ उइघर युवा ये कह रहे हैं कि उनके मित्र भी ऐसे वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर में आना चाहते हैं क्योंकि बाहर से इस प्रकार की ट्रेनिंग काफी महंगी पड़ती है. कुछ हान चीनियों का ये भी कहना है कि उनके बच्चों को ऐसी ट्रेनिंग मुफ्त क्यों न मिले? तो ये भी तस्वीर का एक रुख है.

शिनजियांग में आतंकी हमले हुए यह भी सच है और अब तेजी से विकास किया जा रहा है, ये भी. और यही सब मैंने अपनी डॉक्युमेंट्री में दिखाया है. हम हमेशा पश्चिमी मीडिया की ही बात क्यों मानें? क्योंकि सच के भी कई पक्ष होते हैं, मैंने हर पक्ष सामने रख दिया है.

(कादम्बिनी शर्मा NDTV इंडिया में एंकर और एडिटर (फॉरेन अफेयर्स) हैं...)

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) :इस आलेख में व्यक्त किए गए विचार लेखक के निजी विचार हैं. इस आलेख में दी गई किसी भी सूचना की सटीकता, संपूर्णता, व्यावहारिकता अथवा सच्चाई के प्रति NDTV उत्तरदायी नहीं है. इस आलेख में सभी सूचनाएं ज्यों की त्यों प्रस्तुत की गई हैं. इस आलेख में दी गई कोई भी सूचना अथवा तथ्य अथवा व्यक्त किए गए विचार NDTV के नहीं हैं, तथा NDTV उनके लिए किसी भी प्रकार से उत्तरदायी नहीं है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com