यह ख़बर 21 अगस्त, 2014 को प्रकाशित हुई थी

विमल मोहन की कलम से : दुनिया में छा रहे हैं भारतीय वेटलिफ्टर

नई दिल्ली:

चीन के नैनजिंग में चल रहे यूथ ओलिंपिक्स में भारत को पहला पदक वेटलिफ़्टिंग के ज़रिये हासिल हुआ है। आंध्र प्रदेश के 16 साल के राहुल वेंकट रगाला ने 77 किलोग्राम वर्ग में रजत पदक जीता है।

उन्होंने स्नैच में 141 किलोग्राम और क्लीन और जर्क में 175 किलोग्राम का वज़न उठाया और दूसरे स्थान पर रहे। यूथ ओलिंपिक्स खेलों में वेटलिफ़्टिंग का ये पहला पदक है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

16 से 28 अगस्त तक चलने वाले यूथ ओलिंपिक्स में भारत के 32 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। यह खिलाड़ी 15 खेलों में अपनी किस्मत आज़मा रहे हैं। ग्लासगो कॉमनवेल्थ खेलों में भी
भारतीय वेटलिफ़्टर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन स्वर्ण के साथ 14 पदक जीते थे।