विज्ञापन
This Article is From Aug 21, 2014

विमल मोहन की कलम से : दुनिया में छा रहे हैं भारतीय वेटलिफ्टर

Vimal Mohan, Rajeev Mishra
  • Blogs,
  • Updated:
    नवंबर 19, 2014 16:16 pm IST
    • Published On अगस्त 21, 2014 19:08 pm IST
    • Last Updated On नवंबर 19, 2014 16:16 pm IST

चीन के नैनजिंग में चल रहे यूथ ओलिंपिक्स में भारत को पहला पदक वेटलिफ़्टिंग के ज़रिये हासिल हुआ है। आंध्र प्रदेश के 16 साल के राहुल वेंकट रगाला ने 77 किलोग्राम वर्ग में रजत पदक जीता है।

उन्होंने स्नैच में 141 किलोग्राम और क्लीन और जर्क में 175 किलोग्राम का वज़न उठाया और दूसरे स्थान पर रहे। यूथ ओलिंपिक्स खेलों में वेटलिफ़्टिंग का ये पहला पदक है।

16 से 28 अगस्त तक चलने वाले यूथ ओलिंपिक्स में भारत के 32 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। यह खिलाड़ी 15 खेलों में अपनी किस्मत आज़मा रहे हैं। ग्लासगो कॉमनवेल्थ खेलों में भी
भारतीय वेटलिफ़्टर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन स्वर्ण के साथ 14 पदक जीते थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारतीय वेटलिफ्टर, चीन के नैनजिंग में यूथ ओलिंपिक्स, विमल मोहन, Indian Weightlifters, Youth Olympics In Nanjing Of China, Vimal Mohan