अलविदा प्रोफ़ेसर मुशीरूल हसन

एक ज़माना था मुशीरूल हसन साहब का. उन्हें सुनने के लिए भीड़ लगती थी. उनका लिखा अंडरलाइन कर पढ़ा जाता था. उनकी किताबें लॉन्च होती थीं. ख़बरें बनती थी.

अलविदा प्रोफ़ेसर मुशीरूल हसन

एक ज़माना था मुशीरूल हसन साहब का. उन्हें सुनने के लिए भीड़ लगती थी. उनका लिखा अंडरलाइन कर पढ़ा जाता था. उनकी किताबें लॉन्च होती थीं. ख़बरें बनती थी. टीवी की बहस बग़ैर मुशीर साहब के कहां पूरी होती थी. अख़बार और जर्नल उनके लेख से भरे रहते थे. एक दुर्घटना के बहाने ज़िंदगी उन्हें पर्दे के पीछे ले गई. ज़माने तक उनका लिखा पढ़ने को नहीं मिला. लोग भूलने लगे. आज सुबह वे इस दुनिया को ही छोड़ गए. मगर जो लिख कर गए हैं उससे एक अलमारी भर जाए. आधुनिक भारत के बड़े और क़ाबिल इतिहासकारों में से रहे हैं. एक शानदार इतिहासकार हमारे बीच से गया है. अपने विषय के इस क़द्दावर शख़्स को अलविदा. काफ़ी कुछ सीखा, जाना. उसके लिए आभार. कुछ किताबों की सूची है, जिससे पता चलेगा कि कोई हवा में मुशीरूल हसन नहीं बनता है. वह बनता किताबों के बीच.

1. From Ghalib Dilli to Lutyen's New Delhi

2. Islam and India Nationalism

3. Sarojini Naidu: Her way with words

4. From Pluralism to Separatism : Qasba in Colonial Awadh

5. Exploring the west: Three travel narratives

6. Partners in Freedom Jamia Millia Islamia

7. Image and Representation: stories of muslims lives in India

8. Knowledge Power and Politics

9. Moderate and Militant: images of India's Muslims

10. Journey to the holy land: A pilgrims Diary

11. Islam pluralism Nationhood: Legacy of Maulana Azad

12. Wit and Wisdom: pickings from Parsee punch

13. Faith and Freedom: Gandhi in History

14. The Nehrus: Personal Histories

15. India's partition: process, strategy and mobilisation

16. Wit and Humour

17. Roads to Freedom: Prisoners in Colonial India

18. Legacy of a Divided Nation

19. When stone walls cry: The Nehrus in Prison

20. memories of a fragmented Nation

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : इस आलेख में व्यक्त किए गए विचार लेखक के निजी विचार हैं. इस आलेख में दी गई किसी भी सूचना की सटीकता, संपूर्णता, व्यावहारिकता अथवा सच्चाई के प्रति NDTV उत्तरदायी नहीं है. इस आलेख में सभी सूचनाएं ज्यों की त्यों प्रस्तुत की गई हैं. इस आलेख में दी गई कोई भी सूचना अथवा तथ्य अथवा व्यक्त किए गए विचार NDTV के नहीं हैं, तथा NDTV उनके लिए किसी भी प्रकार से उत्तरदायी नहीं है.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com