विज्ञापन
This Article is From Nov 07, 2014

कौन बनेगा बिसात का बादशाह : आनंद या कार्लसन

Pradeep Kumar
  • Blogs,
  • Updated:
    नवंबर 20, 2014 13:40 pm IST
    • Published On नवंबर 07, 2014 12:54 pm IST
    • Last Updated On नवंबर 20, 2014 13:40 pm IST

शतरंज की दुनिया के दो सुपरस्टार विश्वनाथन आनंद और मैग्नस कार्लसन एक साल बाद फिर आमने−सामने हैं। और दांव पर है विश्व चैंपियन का ताज और 10 करोड़ रुपये की इनामी रकम भी।

जब दांव पर इतना कुछ लगा हो तो शतरंज के इन धुरंधरों ने तैयारी भी खूब की है। कई महीनों की शारीरिक और मानसिक ट्रेनिंग के बाद एक बार आनंद और कालर्सन बिसात की बादशाहत की जंग लड़ने को तैयार हैं। इस बार मुकाबला रूस के सोची शहर में हो रहा है। यहीं शनिवार से शतरंज की बादशाहत की जंग शुरू होगी।

चैम्पियनशिप में 12 बाजियों का मुकाबला होगा। इसमें हर जीत पर एक अंक मिलेंगे, जबकि ड्रॉ मुकाबले में आधा−आधा अंक, जिस खिलाड़ी को पहले 6.5 अंक हासिल होगा, वह वर्ल्ड चैंपियन बनेगा।

अगर आप सोच रहे हो कि दोनों खिलाडि़यों के 6−6 अंक हों तो चैंपियन कौन बनेगा, ऐसी सूरत में मुकाबला टाईब्रेकर में जाएगा जहां शतरंज की बाजियां पेनल्टी शूट ऑउट की रफ्तार में खेली जाएंगी, लेकिन ऐसा तभी होगा, जब दोनों खिलाड़ी अपना जोरदार प्रदर्शन दिखाएंगे। विश्वनाथन आनंद इस साल पूरी लय में हैं।

वर्ल्ड चैंपियनशिप में कार्लसन को चुनौती देने की पात्रता हासिल करने वाले चैलेंजर टूर्नामेंट में उन्होंने दुनिया के तमाम दूसरे दिग्गजों को हराया है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है वह कार्लसन को चुनौती देंगे, लेकिन यह इतना आसान भी नहीं होगा, क्योंकि कार्लसन जब अपनी लय में हों तो उनके सामने किसी दूसरे खिलाड़ी के टिकने की उम्मीद नहीं होती। पिछले साल चेन्नई में वह आनंद को हराकर इसे जाहिर कर चुके हैं।

यही वजह है कि पहली बाजी को बेहद अहम माना जा रहा है। अगर कार्लसन यह मुकाबला जीत लेते हैं तो आनंद के लिए वापसी बेहद मुश्किल होगी, वहीं दूसरी ओर अगर आनंद शुरुआती बाजियों को ड्रॉ रखने में कामयाब हुए तो वे कभी भी कार्लसन की एकाग्रता को डिगा सकते हैं। साफ है कि विश्व शतरंज चैंपियनशिप में अनुभव का मुकाबला जोश उत्साह से है, जीतेगा वही जो अंतिम समय तक खुद को टिकाए रखेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विश्वनाथन आनंद, मैग्नस कार्लसन, शतरंज वर्ल्ड चैम्पियनशिप, Viswanathan Anand, Magnus Carlsen, World Chess Championship 2014