उत्तर प्रदेश की सियासत में अभी ब्राह्मण बतौर जाति के तौर पर टॉप पर चल रही है. कारण साफ है चुनाव से पहले सभी राजनीतिक दलों की ब्राह्मणों के 14 फीसदी वोटों पर नजर है, तो 27 सालों से सत्ता से बाहर इस जाति को किसी राजनैतिक दल पर. उत्तर प्रदेश के अंतिम ब्राह्मण मुख्यमंत्री एनडी तिवारी थे जो बाद में उत्तराखंड के भी मुख्यमंत्री बने.
उत्तर प्रदेश में कांग्रेस शासन के बाद पिछले 27 सालों में ब्राह्मण वोट बीजेपी, बीएसपी और बाकी दलों में बंटते रहे हैं. मगर इस चुनाव के बाद जिस ढंग से कांग्रेस ने दिल्ली की तीन बार की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को उत्तर प्रदेश में पार्टी का चेहरा बनाया, सभी दल और यहां तक कि राजनैतिक समीक्षक भी चौंक गए. कांग्रेस की तरफ से यह कहा जाने लगा कि जब से कांग्रेस सत्ता से बाहर है यूपी के ब्राह्मण भी सत्ता से दूर हैं. यही वजह है कि कांग्रेस ने राहुल गांधी के एक महीने की यात्रा की शुरुआत गोरखपुर से करवाई. जैसे ही कांग्रेस ने ब्राह्मणों को लेकर एक ताना-बाना बुनना शुरू किया, बाकी दल भी चौकन्ने होने लगे.
अभी तक जो बीजेपी बहुजन समाज पार्टी के दलित और पिछड़े नेताओं पर फोकस कर रही थी, एकाएक उन्होंने भी ब्राह्मण नेताओं की ओर देखना शुरू कर दिया. आजकल यह चर्चा जोरों पर है कि रीता बहुगुणा बीजेपी में जा सकती हैं...वहीं अभी तक बीएसपी, जो अभी यह मान कर चल रही थी कि ब्राह्मण तो उनके अपने हैं, आजकल सतीश मिश्रा की खूब रैलियां करवा रही है. वैसे कुछ नेताओं के बीजेपी में चले जाने की वजह से मायावती को खूब मेहनत करना पड़ेगी
इस सबके बीच समाजवादी पार्टी, जो अखिलेश सरकार की उपलब्धियों का प्रचार कर सुर्खियां बटोरती दिखती है, यादव परिवार की आपसी कलह की वजहों से मीडिया में छाई हुई है. मुलायम सिंह यादव परिवार में क्या चल रहा है, किसी को कुछ नहीं पता. मगर राजनीति के अखाड़े के माहिर पहलवान मुलायम सिंह ने इस बीच पूर्वांचल में अमरमणि त्रिपाठी के बेटे अमनमणि त्रिपाठी को टिकट देने की घोषणा कर पूर्वांचल के ब्राह्मणों को संकेत देने की कोशिश की है उनके लिए सपा भी एक विकल्प है. यानी बरसों बाद ब्राह्मण उत्तर प्रदेश की राजनीति के केंद्र में आते दिख रहे हैं, जहां अभी तक यादव,मुस्लिम और दलित मतदाताओं का दबदबा रहा है.
(मनोरंजन भारती एनडीटीवी इंडिया में सीनियर एक्जीक्यूटिव एडिटर - पॉलिटिकल, न्यूज हैं.)
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : इस आलेख में व्यक्त किए गए विचार लेखक के निजी विचार हैं. इस आलेख में दी गई किसी भी सूचना की सटीकता, संपूर्णता, व्यावहारिकता अथवा सच्चाई के प्रति NDTV उत्तरदायी नहीं है. इस आलेख में सभी सूचनाएं ज्यों की त्यों प्रस्तुत की गई हैं. इस आलेख में दी गई कोई भी सूचना अथवा तथ्य अथवा व्यक्त किए गए विचार NDTV के नहीं हैं, तथा NDTV उनके लिए किसी भी प्रकार से उत्तरदायी नहीं है.
इस लेख से जुड़े सर्वाधिकार NDTV के पास हैं. इस लेख के किसी भी हिस्से को NDTV की लिखित पूर्वानुमति के बिना प्रकाशित नहीं किया जा सकता. इस लेख या उसके किसी हिस्से को अनधिकृत तरीके से उद्धृत किए जाने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
This Article is From Oct 18, 2016
उत्तर प्रदेश की राजनीति के केंद्र में आते दिख रहे ब्राह्मण
Manoranjan Bharati
- ब्लॉग,
-
Updated:अक्टूबर 18, 2016 20:17 pm IST
-
Published On अक्टूबर 18, 2016 20:17 pm IST
-
Last Updated On अक्टूबर 18, 2016 20:17 pm IST
-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
उत्तर प्रदेश, राजनीति, विधानसभा चुनाव, ब्राह्मण वोटर, ब्लॉग, मनोरंजन भारती, UP, Politics, UP Assembly Elections, Brahmin Voter, Blog, Manoranjan Bharati