विराट कोहली आज से नहीं हमेशा से आक्रामक रहे हैं। याद नहीं एक ज़माने में अंडर-19 वर्ल्ड कप का फ़ाइनल उन्होंने कैसे जीता था? टीम को मैदान पर मिली हर छोटी-बड़ी कामयाबी की ख़ुशी वह वैसे ही मनाते हैं, जैसे कोलंबो टेस्ट के दौरान मनाई। और तो और ईशांत शर्मा को भी ग़ुस्सा दिखाने से नहीं रोका। कभी कैप्टन कूल धोनी के अंदाज़ के क़ायल भारतीय फ़ैंस इन दिनों विराट के मूड में रंगे हुए हैं।
धोनी से विराट तक क्रिकेट की बदलती पीढ़ी का बदलता किरदार इस अग्रेशन वाले अंदाज़ में साफ़ झलकता है। अग्रेशन के नमूने आपने ट्विटर या फ़ेसबुक पर भी ख़ूब देखे होंगे, जब आपकी बात से इत्तिफ़ाक ना रखने वाले शब्दों से ही आपको पीट धरते हैं।
ख़ैर अभी क्रिकेट की बात करते हैं। 22 साल बाद अगर कोई टीम श्रीलंका में टेस्ट सीरीज़ जीत ले, तो उसे सलाम करना पड़ेगा। कप्तान कोहली में ऐसी बहुत सी बातें हैं, जो उन्हें किसी का भी फ़ेवरेट बना सकती हैं। नौजवान, आक्रामक और अपने ढंग से कप्तानी करने वाले। लेकिन अगर हम इस जीत के दीवाने ना हो जाएं तो ही बेहतर है।
अभी इस टीम को क्रिकेट के बड़े देशों से खेलना है। ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ़्रीका को भी क्या टीम पटख़नी दे पाएगी? आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारत पांचवें और श्रीलंका सातवें पायदान पर है। ये दोनों ही देश इन दिनों टेस्ट क्रिकेट की जोड़-तोड़ में लगे हुए हैं। दोनों के कप्तान भी अभी अपने पांव जमा ही रहे हैं। कुछ बड़े सवाल भारत का इंतज़ार कर रहे हैं।
भारतीय क्रिकेट की तस्वीर में कौन होंगे टीम के मुख्य ओपनर्स? क्या वह देश के बाहर भी रन बटोर पाएंगे? क्या पांच गेंदबाज़ों वाला फ़लसफ़ा कोहली के लिए जीत का मंत्र बनेगा या उसे बदलना पड़ेगा? और क्या रविचंद्रन अश्विन बाक़ी देशों में भी कोहली के ट्रंप कार्ड बन पाएंगे?
यंगिस्तान के कप्तान कोहली भी जानते हैं कि इनका जवाब ढूंढना उनके लिए एक लंबे सफ़र की शुरुआत है। तो ख़ुशी मनाइए, लेकिन कहीं जाइएगा नहीं - पिक्चर अभी बाक़ी है।
This Article is From Sep 03, 2015
श्रीलंका पर जीत की ख़ुशियां मनाइए, लेकिन पिक्चर अभी बाक़ी है!
Afshan Anjum
- ब्लॉग,
-
Updated:सितंबर 03, 2015 20:41 pm IST
-
Published On सितंबर 03, 2015 20:34 pm IST
-
Last Updated On सितंबर 03, 2015 20:41 pm IST
-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं