विज्ञापन
This Article is From Nov 03, 2019

बिहार में छठ पूजा के दौरान बड़ा हादसा, मंदिर की दीवार गिरने से दो महिलाओं की मौत

घटना के बाद घाट के आसपास के लोगों की चीखपुकार मच गई. आनन-फानन में वहां मौजूद लोगों और पुलिसकर्मियों ने मलबे में दबी महिलाओं को बाहर निकाला और पास के अस्पताल में भर्ती कराया.

बिहार में छठ पूजा के दौरान बड़ा हादसा, मंदिर की दीवार गिरने से दो महिलाओं की मौत
समस्तीपुर में छठ पूजा के दौरान बड़ा हादसा
  • काली मंदिर परिसर के दीवार का हिस्सा ढहा
  • कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए
  • अस्पताल में चल रहा है घायलों का इलाज
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना:

बिहार के समस्तीपुर में छठ पूजा के दौरान मंदिर की दीवार गिरने से एक बड़ा हादसा हो गया. इस घटना में छठ कर रही दो महिलाओं की मौत हो गई. पुलिस के अनुसार यह पूरी घटना समस्तीपुर के हसनपुर थाना क्षेत्र के बड़गांव गांव की है. मिली जानकारी के इस गांव में बने काली मंदिर के पास के तलाब में महिलाएं बड़ी संख्या में सूर्य देव को अर्घ्य देने के लिए जुटीं थीं. कुछ महिलाएं मंदिर की दीवार पास खड़े होकर पूजा कर रही थीं. इसी दौरान मंदिर के दीवार का एक हिस्सा ढह गया और नीचे पूजा कर रही महिलाएं दीवार के मलबे में दब गईं.

बिहार में छठ पर अस्ताचलगामी सूर्य को दिया गया अर्घ्य, नीतीश ने श्रद्धालुओं को दी शुभकामनाएं

घटना के बाद घाट के आसपास के लोगों की चीखपुकार मच गई. आनन-फानन में वहां मौजूद लोगों और पुलिसकर्मियों ने मलबे में दबी महिलाओं को बाहर निकाला और पास के अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों की टीम ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है. इस पूरी घटना में कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका फिलहाल इलाज चल रहा है. पुलिस मृतक महिलाओं की पहचान 62 वर्षीय लीला देवी और 60 वर्षीय बच्ची देवी के रूप में की गई है. पुलिस के अनुसार घटना में जो लोग घायल हुए हैं उनकी पहचान संतोष पोद्दार, रौशन कुमार, माया देवी, और रीता देवी के रूप की गई है. 

Chhath Puja 2019: भगवान भास्कर की भक्ति में सराबोर हुआ बिहार, गूंजे छठी मइया के गीत

छठ पूजा के दौरान ही बिहार के औरंगाबाद में भगदड़ मचने से एक बच्चे की मौत की भी खबर सामने आई थी. पुलिस के अनुसार इसके अलावा घटना में कुछ लोगों के घायल होने की भी जानकारी मिल रही है. यह हादसा देव प्रखंड मुख्यालय स्थित सूर्यकुंड के पास का है. पुलिस भगदड़ की वजहों को खंगालने की कोशिश कर रही है. इस बीच जिले के डीएम राहुल रंजन महिवाल और एसपी दीपक बरनवाल ने मृतकों के परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया और इस घटना को अफसोसजनक करार दिया. अधिकारियों के अनुसार उम्मीद से अधिक भीड़ हो जाने की वजह से यह अफरातफरी मची है. 

Chhath Puja 2019: क्यों मनाया जाता है छठ? पौराणिक कथा के साथ जानिए छठ मइया की कहानी

उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों को नियमानुकुल मुआवजे का तत्काल भुगतान किया जाएगा और आगे ऐसी घटना की पुनरावृति न हो इसकी पूरी व्यवस्था की जाएगी. बिहार में यह पहला मौका नहीं है जब छठ के मौके पर इस तरह का बड़ा हादसा हुआ हो. इससे पहले साल 2012 में भी छठ पूजा के दौरान पटना में एक हादसा हुआ था. जहां बांस के बल्लियों से बना पुल टूट गया था. भगदड़ मचने से 18 लोगों की मौत हो गई थी. हादसे में मृतक बच्चों की पहचान हो चुकी है. मृतकों में पटना के बिहटा का एक 6 वर्षीय बालक और दूसरा भोजपुर के सहार की एक डेढ़ साल की बच्ची शामिल है. इस घटना के बाद बिहार प्रशासन एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गया है. 

Video:छठ घाट पर पहुंचे नीतीश कुमार, सूर्य को दिया अर्घ्य

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com