विज्ञापन
This Article is From Aug 20, 2017

VIDEO: बिहार में बाढ़ का कहर जारी, अररिया में पुल धंसने से एक ही परिवार के तीन लोग बहे

अररिया जिले का एक VIDEO सामने आया है, जिसमें एक पुल धंसने से एक ही परिवार के तीन लोग बह गए.

VIDEO: बिहार में बाढ़ का कहर जारी, अररिया में पुल धंसने से एक ही परिवार के तीन लोग बहे
बिहार में बाढ़ से अब तक 202 लोगों की हो चुकी है मौत.
  • बिहार में बाढ़ से अब तक 202 लोगों की हो चुकी है मौत
  • राज्य के 18 जिलों में बाढ़ की स्थिति गंभीर
  • राज्य में करीब 1.21 करोड़ आबादी बाढ़ से प्रभावित
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना: बिहार में बाढ़ का कहर जारी है. राज्य के 18 जिलों में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है. पिछले 30 घंटे के दौरान राज्य के विभिन्न इलाकों में बाढ़ से 49 लोगों की मौत हुई है. इससे बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 202 तक पहुंच गई है. करीब 1.21 करोड़ आबादी बाढ़ से प्रभावित है. इस बीच अररिया जिले का एक VIDEO सामने आया है, जिसमें एक पुल धंसने से एक ही परिवार के तीन लोग बह गए. इसमें एक महिला, 1 पुरुष और 1 बच्ची शामिल है. अररिया जिले में ऐसे कई छोटे-छोटे पुल अब तक बह चुके हैं.  

VIDEO: बिहार में बाढ़ से पुल धंसा, तीन लोग बहे



तेज बहाव में धंस गया पुल
यह हादसा उस समय हुआ जब एक एक पुल का आधा हिस्सा पानी के तेज बहाव में बह चुका था. लोग अपने घर और सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने के लिए दौड़-दौड़कर पुल पार करने की कोशिश कर रहे थे. जैसे ही यह परिवार किनारे तक पहुंचने वाला पुल धंस गया और परिवार के तीनों लोग तेज बहाव में बह गए. वहां खड़े लोग भी उन्हें बचाने में असमर्थ दिखे. 

यह भी पढ़ें : बाढ़ से बेहाल बिहार में अब तक 202 लोगों की मौत, 1.21 करोड़ की आबादी प्रभावित

सबसे ज्यादा मौत अररिया जिले में 
गौरतलब है कि बिहार में अब तक जितने भी लोगों की मौत हुई है उसमें सबसे ज्यादा आंकड़ा अररिया का है. अररिया में सबसे ज्यादा 42 लोगों की मौत हुई है, जबकि किशनगंज में 11, पूर्णिया में 9, कटिहार में 7, पूर्वी चंपारण में 11, पश्चिमी चंपारण में 29, दरभंगा में 10, मधुबनी में 12, सीतामढ़ी में 31, शिवहर में 4, सुपौल में 13, मधेपुरा में 9, गोपालगंज व सहरसा में 4-4, मुजफ्फरपुर में 1, खगड़िया में 3 तथा सारण में 2 लोगों की मौत हो चुकी है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com