प्रतीकात्मक फोटो.
हाजीपुर:
बिहार के वैशाली जिले में मंगलवार की सुबह अलग-अलग सड़क हादसों में एक अवर निरीक्षक सहित दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई. हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग पर सराय बाजार के समीप एक तेज रफ्तार वाहन के टक्कर मार देने से मोटरसाइकिल पर सवार पटना में पदस्थापित अवर निरीक्षक साबिर अली खान की मौत हो गई. वे दरभंगा जिले के निवासी थे.
वहीं सदर थाना अंतर्गत राय नगर चौक के पास एक होमगार्ड जवान की एक सड़क हादसे में मौत हो गई .हाजीपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राघव दयाल ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं