- गुजरात की घटना पर निशाने पर मोदी सरकार
- तेजस्वी ने ट्वीट कर साधा निशाना
- संजय निरूपम ने भी किया ट्वीट
नीतीश की अपील- उत्तर भारत के सभी लोगों के प्रति गलत धारणा न बनाएं गुजरात के लोग
गुजरात के लम्पट भाजपाई बिहार और यूपी के लोगों के साथ गुंडागर्दी कर उन्हें गुजरात से भगा रहे हैं। हैरानी होती है, गुजरात,यूपी, बिहार और केंद्र सहित सभी जगह बीजेपी की सरकार है।क्या बिहार और यूपी की सरकारे गुजरात के गुंडो के अत्याचार पर रोक नहीं लगवा सकती? मोदी-शाह से इतना भी मत डरो
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) October 8, 2018
गुजरात में यूपी-बिहार के लोगों पर हमले में 342 लोग गिरफ्तार, पलायन रोकने की कवायद शुरू
वहीं महाराष्ट्र में कांग्रेस के नेता संजय निरुपम ने भी पीएम मोदी पर ट्विटर पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, 'पीएम के गृह राज्य (गुजरात) में अगर यूपी-बिहार और मध्य प्रदेश के लोगों को मार-मार के भगाए जाएगा, तो एक दिन पीएम को भी वाराणसी जाना है, यह याद रखना, वाराणसी के लोगों ने उन्हें गले लगाया और पीएम बनाया था.'
PM ke grih rajya (Gujarat) mein agar UP, Bihar aur MP ke logon ko maar-maar ke bhagaya jaayega toh ek din PM ko bhi Varanasi jana hai, yeh yaad rakhna. Varanasi ke logon ne unhe gale lagaya aur PM banaya tha: Sanjay Nirupam, Congress (7.10.18) pic.twitter.com/Jc330Czh7D
— ANI (@ANI) October 8, 2018
अहमदाबाद: बच्ची से रेप के बाद यूपी-बिहार के लोगों पर हमला
हार्दिक पटेल ने भी साधा निशाना
पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने भी ट्वीटर इस मुद्दे पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि गुजरात के लिए हिंदी कोई गैर भाषा नहीं है. उन्होंने कहा, गुजरात में उत्तर भारतीयों पर हो रहे हमले में देश के प्रधानमंत्री कब बोलेंगे,नरेन्द्रभाई मोदी ने कहा था की बिहार और उत्तरप्रदेश से तो मेरा पुराना रिश्ता है।गुजरात की सभी श्रम फेक्टरी में उत्तर भारतीय लोग काम करते हैं।आज सभी फेक्टरी बंद हैं।उत्तर भारत का महत्व कितना है आज समझ आया.'
गुजरात में भारत के दूसरे राज्यों के कामगारों के ख़िलाफ़ नफ़रत जैसी कोई बात नहीं रही हैं।यह पहली बार ऐसा हुआ हैं।गुजरात के लिए हिन्दी कोई ग़ैरों की भाषा नहीं हैं।यहां घर-घर में हिन्दी न्यूज चैनल देखा जाता हैं।लोग शौक से हिन्दी बोलते हैं।भारत के सभी प्रदेश के लोग हमारे परिवार हैं।
— Hardik Patel (@HardikPatel_) October 8, 2018
गुजरात में उत्तर भारतीयों पर हो रहे हमले में देश के प्रधानमंत्री कब बोलेंगे,नरेन्द्रभाई मोदी ने कहा था की बिहार और उत्तरप्रदेश से तो मेरा पुराना रिश्ता है।गुजरात की सभी श्रम फेक्टरी में उत्तर भारतीय लोग काम करते हैं।आज सभी फेक्टरी बंद हैं।उत्तर भारत का महत्व कितना है आज समझ आया.
— Hardik Patel (@HardikPatel_) October 8, 2018
एक दूसरे ट्वीट में हार्दिक पटेल ने कहा,गुजरात में उत्तर भारतीयों पर हो रहे हमले की में निंदा करता हूं. अपराधी को कठोर सजा मिले, इसके लिए पूरा देश उस पीड़ित परिवार के साथ खड़ा हैं. लेकिन एक अपराधी के कारण हम पूरे प्रदेश को ग़लत नहीं ठहरा सकते, आज गुजरात में 48 IAS एवं 32 IPS उ॰प्र और बिहार से हैं. हम सब एक हैं.जय हिंद'
गुजरात में उत्तर भारतीयों पर हो रहे हमले की में निंदा करता हूँ।अपराधी को कठोर सजा मिले,इसके लिए पूरा देश उस पीड़ित परिवार के साथ खड़ा हैं।लेकिन एक अपराधी के कारण हम पूरे प्रदेश को ग़लत नहीं ठहरा सकते,आज गुजरात में 48 IAS एवं 32 IPS उ॰प्र और बिहार से हैं।हम सब एक हैं।जय हिंद
— Hardik Patel (@HardikPatel_) October 8, 2018
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं