बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी.
- बिहार विधानसभा के मानसून सत्र में सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं के बीच तीखी बहस और नोक-झोंक हुई.
- राबड़ी देवी ने सम्राट चौधरी के लालू प्रसाद यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया दी.
- सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव पर चुनाव लड़ने से भागने और हार के डर का आरोप लगाया.
बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले मानसून सत्र में सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं के बीच तीखी नोक-झोंक देखने को मिली. गुरुवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, मंत्री अशोक चौधरी सहित सत्ता पक्ष के अन्य विधायकों के साथ तीखी बहस हुई. दोनों पक्षों के नेताओं के बीच यह तल्खी विधानमंडल के मानसून सत्र के आखिरी दिन शुक्रवार को भी जारी रही. शुक्रवार को राजद की ओर से पूर्व डिप्टी सीएम राबड़ी देवी ने कमान संभाला. राबड़ी देवी ने विधानसभा सत्र के दौरान सम्राट चौधरी द्वारा लालू प्रसाद यादव को "अपराधी" कहे जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, "सम्राट चौधरी क्या बोलेगा? हम लोग उसे बोरिंग रोड में बैठकर लड़की छेड़ते देख चुके हैं. वो खुद एक गुंडा है, उसको बोलने का कोई हक नहीं है."
तेजस्वी को सता रहा हार का डरः सम्राट चौधरी
राबड़ी से पहले तेजस्वी भी सम्राट चौधरी को आड़े हाथों ले चुके हैं. अब सम्राट चौधरी ने राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव के बयान पर पटलवार किया है. शुक्रवार को बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा, "तेजस्वी चुनाव लड़ने से भाग रहे, उन्हें हार का डर सता रहा है." मालूम हो कि बिहार में जारी वोटर लिस्ट रिवीजन के विरोध में तेजस्वी ने चुनाव बहिष्कार तक के विकल्प की बात कही थी.
राबड़ी देवी माता तुल्य, उनपर अधिक टिप्पणी उचित नहींः सम्राट
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के हालिया बयान पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने तीखा पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि वे राबड़ी देवी की पीड़ा को समझते हैं, क्योंकि उनके पति लालू प्रसाद यादव सजायाफ्ता हैं और कोर्ट ने यह भी माना है कि राहुल गांधी की वजह से अब वे चुनाव नहीं लड़ सकते. सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि वह चुनाव लड़ने से भाग रहे हैं, उन्हें संभावित हार का डर सता रहा है.
राबड़ी देवी के बयान पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा, "जब माता होती हैं, तो पीड़ा भी होती है, ये स्वाभाविक है." हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ा कि राबड़ी देवी हमारी माता तुल्य हैं, इसलिए उन पर अधिक टिप्पणी करना उचित नहीं.
एनडीए अपने काम के दम पर जनता का विश्वास जीतेगीः सम्राट चौधरी
इसके साथ ही सम्राट चौधरी ने कहा कि विधानमंडल का मानसून सत्र आज समाप्त हो गया है और अब एनडीए सरकार अपने कार्यों को लेकर जनता के बीच जाएगी. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए गठबंधन मजबूती से काम करेगा और जनता का विश्वास जीतने की दिशा में कदम बढ़ाएगा.
यह भी पढ़ें - राबड़ी देवी का तीखा तंज: सम्राट चौधरी को बताया 'गुंडा', मोदी-नीतीश पर भी बोला हमला
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं