विज्ञापन

बिहार में सियासी बयानबाजी का सुपर संडे, तेजस्वी से लेकर मांझी तक हर किसी ने लगाए निशाने?

राजद नेताओं का आरोप है कि नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (CAG) की रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से यह सामने आया है कि बिहार में 70 हजार करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है, जो सृजन घोटाले से भी बड़ा बताया जा रहा है.

बिहार में सियासी बयानबाजी का सुपर संडे, तेजस्वी से लेकर मांझी तक हर किसी ने लगाए निशाने?
  • बिहार में विधानसभा चुनाव के करीब तीस-पैंतीस दिन बचे हैं और राजनीतिक बयानबाजी तेज़ हो गई है
  • राजद ने बिहार सरकार पर 70 हजार करोड़ रुपये के बड़े घोटाले का आरोप लगाते हुए CAG रिपोर्ट का हवाला दिया
  • तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर उनकी सरकार बनी तो शराबबंदी कानून की समीक्षा पर विचार किया जाएगा
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना:

Bihar Politics: बिहार में विधानसभा चुनाव का वक्त जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे राज्य का सियासी पारा भी चढ़ता जा रहा है. राज्य में सितंबर-अक्टूबर में चुनाव होना है. जाहिर है अब चुनाव में करीब 30-35 दिनों का समय बाकी रह गया है. ऐसे में दलों की रणनीति के साथ-साथ नेताओं की बयानबाजी भी खूब तेज हो गई. रविवार का दिन बिहार के सियासी बयानबाजी के लिहाज से सुपर संडे जैसा बीता. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, चिराग पासवान, पप्पू यादव, जीतन राम मांझी सहित कई नेताओं ने बयान दिए. 

राजद ने 70 हजार करोड़ के महाघोटाले का आरोप लगाया

रविवार को राजद ने बिहार सरकार पर 70 हजार करोड़ के महाघोटाले का आरोप लगाया. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के कार्यालय के बाहर एक नया पोस्टर लगाया गया है, जिसमें बोल्ड अक्षरों में लिखा गया है – "सृजन घोटाले से भी बड़ा घोटाला... CAG रिपोर्ट ने किया खुलासा, 70 हजार करोड़ का घोटाला!"

राजद नेताओं का आरोप है कि नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (CAG) की रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से यह सामने आया है कि बिहार में 70 हजार करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है, जो सृजन घोटाले से भी बड़ा बताया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह घोटाला सिर्फ भ्रष्टाचार का मामला नहीं, बल्कि बिहार की जनता के साथ धोखा है.

तेजस्वी बोले- सरकार बनी तो शराबबंदी की समीक्षा हो सकती है

Latest and Breaking News on NDTV

रविवार को तेजस्वी ने शराबबंदी कानून की समीक्षा पर बड़ी बात कही. उन्होंने इशारों इशारों में कहा कि अगर सरकार बनी तो शराबबंदी कानून की समीक्षा हो सकती है. उन्होंने कहा कि इस सवाल पर सभी लोगों से चर्चा होगी, सरकार में जो लोग होंगे, अधिकारी, बुद्धिजीवी सबसे, बातचीत के बाद निर्णय क्या होगा यह बाद में पता चलेगा.

तेज प्रताप के दावे पर तेजस्वी बोले- पार्टियां तो बनती रहती है

अपने बड़े भाई तेज प्रताप यादव के द्वारा पार्टी बनाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कितना पार्टी बनता रहता है. मालूम हो कि तेज प्रताप यादव को राजद ने 6 साल के निष्कासित कर दिया है. शनिवार को तेज प्रताप ने टीम तेज प्रताप बनाते हुए महुआ से निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की थी.  

अपराध के आंकड़ों पर तेजस्वी और पुलिस आमने-सामने

बिहार में बढ़ते अपराध के आंकड़ों पर तेजस्वी और बिहार पुलिस आमने-सामने दिखे. तेजस्वी ने ट्वीट करके लिखा कि पिछले एक सप्ताह में बिहार में 97 मर्डर हुए हैं जबकि बिहार पुलिस का कहना है कि पिछले एक सप्ताह में सिर्फ 40 हत्या बिहार में हुई है.

बिहार पुलिस ने तेजस्वी के दावे को गलत बताया. बिहार पुलिस ने बताया कि 20.7.2025 से अभी तक कुल 40 हत्या की घटनाएं सामने आई है. ऐसे में तेजस्वी ने जो 7 दिन में 97 हत्याएं की बात कही वो गलत है.

तेज प्रताप के दावे पर महुआ विधायक बोले- फैसला तेजस्वी करेंगे

तेज प्रताप के महुआ से निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा पर महुआ के राजद विधायक मुकेश रोशन ने कहा कि कौन कहां लड़ेंगे यह हम नहीं बता सकते हैं? हम राजद के एक सिपाही है. राजद के नेता लालू यादव और तेजस्वी यादव का जो फैसला होगा, वह सर्वमान्य होगा. अभी तो हम ही हैं यहां से विधायक और महुआ के जनता मालिकों का आशीर्वाद हमको मिला है और आगे भी मिलेगा.

लोकतंत्र में जनता मालिक होता है और पार्टी के कार्यकर्त्ता होने के नाते पूरा भरोसा है. कौन क्या कह रहे हैं नहीं कह रहे हैं ये हम और आप तय नहीं करेंगे. 

बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर चिराग पासवान और तेजस्वी यादव के बयान पर केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने बड़ी नसीहत देते हुए कहा कि कोई बच्चा दो दिन का जन्म लेता है और देखता है पानी को तो कहता है कि समूचा संसार पानी में ही है. वैसे ही जो चार दिन से या दस दिन से देख रहा है सरकार को या सरकार में है या बात कर रहा है तो उसमें कुछ बातें आ रही है तो उसको देखने मे लगता है कि बहुत हो रहा है. 

2005 के पहले क्या स्थिति थी उसका अनुभव है चिराग के पास. अगर नहीं है तो नहीं बोलना चाहिए और है तो ये पता होना चाहिए कि तब कोर्ट ने कहा था कि जंगलराज है और हम इसको इस रूप में भी देखते है. आज कोई घटना होती है तो उस पर कार्रवाई होती है. यहां तक की एनकाउंटर हो रही है. इससे ज्यादा और क्या हो सकता है? लेकिन पहले जो क्रीमिनल थे, उसे एक अणे मार्ग यानी मुख्यमंत्री के घर पर बुलाया जाता था. चिराग जी को पहले की स्थिति और आज की स्थिति में तुलना करके बोलना चाहिए. 

चिराग जी तो हाल ही में राजनीति में आए हैं, पहले की बात उनको याद नहीं है. इसलिए वो ऐसा बोलते हैं. अगर वैसी बात होती तो हम जरूर साथ देते. 

पप्पू यादव ने SIR पर चुनाव आयोग और केंद्र सरकार को घेरा

पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने SIR के मुद्दें पर चुनाव आयोग को केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि बीजेपी और चुनाव आयोग बिहार में चुनाव को हाई जैक करने की साजिश है. बीजेपी बिहार में यादव और दलित का वोट काटना चाहती है. ये सब इंडिया गठबंधन के वोटर हैं.

चिराग पासवान पर पप्पू यादव ने कहा कि चिराग को तो प्रशांत किशोर को सीएम कैंडिडेट घोषित कर देना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि चिराग पासवान और प्रशांत किशोर मिले हुए हैं. चिराग पासवान और सभी लोगों को बीजेपी कठपुतली के तरह नचा रहीं है. चिराग पासवान को अगर उधर मन नहीं लग रहा है तो उन्हें इंडिया गठबंधन में आ जाना चाहिए.

चिराग पासवान ने क्राइम पर उठाए थे सवाल

चिराग पासवान ने क्राइम पर सवाल उठाते हुए कहा था, "प्रशासन पूरी तरह से निकम्मा हो चुका है. इनके बस का नहीं है, बिहार और बिहारी को सुरक्षित रखना. ऐसे में पुनः बिहार सरकार से आग्रह करता हूं कि समय रहते हम लोग इस पर कार्रवाई करें. मुझे इस बात का दुख होता है कि मैं यहां एक ऐसी सरकार का समर्थन कर रहा हूं, जहां अपराध पूरी तरह से बेलगाम हो चुका है."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com