विज्ञापन

सीवान में यूपी CM की सभा में बुलडोजर लेकर पहुंचे लोग, बोले – योगी जैसा मुख्यमंत्री बिहार में हो

बिहार में चुनावी सरगर्मी के बीच आज सीवान जिले में एक अनोखा और अप्रत्याशित नजारा देखने को मिला. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुनावी सभा में लोग न सिर्फ़ भारी संख्या में जुटे, बल्कि अपने साथ बुलडोजर लेकर सभा स्थल पर पहुंचे. अभिषेक उपाध्याय की रिपोर्ट

सीवान में यूपी CM की सभा में बुलडोजर लेकर पहुंचे लोग, बोले – योगी जैसा मुख्यमंत्री बिहार में हो
  • सीवान जिले में योगी आदित्यनाथ की चुनावी सभा में समर्थक बुलडोजर लेकर पहुंचे और नारों से माहौल गरमाया
  • बुलडोजर लेकर आने वाले समर्थकों ने योगी आदित्यनाथ को बुलडोजर बाबा कहकर अपनी समर्थन भावना व्यक्त की
  • सभा रघुनाथपुर और दरौली विधानसभा क्षेत्रों के एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन में आयोजित की गई थी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
सीवान:

बिहार में चुनावी सरगर्मी के बीच आज सीवान जिले में एक अनोखा और अप्रत्याशित नजारा देखने को मिला. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुनावी सभा में लोग न सिर्फ़ भारी संख्या में जुटे, बल्कि अपने साथ बुलडोजर लेकर सभा स्थल पर पहुंचे. जैसे ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंच पर पहुंचे, पूरा इलाका 'जय श्री राम' और 'बाबा का बुलडोजर' के नारों से गूंज उठा.

बुलडोजर लेकर क्यों पहुंचे समर्थक?

यह चुनावी सभा रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में एनडीए उम्मीदवार विकास सिंह उर्फ जीशू सिंह और दरौली विधानसभा क्षेत्र से विष्णु देव पासवान के समर्थन में आयोजित की गई थी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने से पहले ही बड़ी संख्या में लोग बुलडोजर लेकर सभा स्थल पर पहुंच गए थे. जब बुलडोजर लेकर पहुंचे समर्थकों से पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ को 'बुलडोजर बाबा' कहा जाता है, इसलिए वे अपना समर्थन दिखाने के लिए यहां बुलडोजर लेकर आए हैं. लोगों ने खुलकर अपनी इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि "हम लोग चाहते हैं कि बिहार में भी योगी जी जैसा मुख्यमंत्री हो."  

योगी ने कहा: बिहार में भी 'बुलडोजर' चलना जरूरी

मंच पर आते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिहार की जनता से भाजपा और एनडीए प्रत्याशियों को जिताने की अपील की. उन्होंने अपने संबोधन में बिहार में अपराध और भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जरूरत पर जोर दिया. 

Latest and Breaking News on NDTV

योगी आदित्यनाथ ने कहा, "बिहार में अब अपराध और भ्रष्टाचार के खिलाफ बुलडोजर चलना जरूरी है. जैसे उत्तर प्रदेश में माफिया राज खत्म हुआ, वैसे ही बिहार में भी सुशासन की जरूरत है."

सीवान की इस सभा में उमड़ी हजारों की भीड़ और बुलडोजर की मौजूदगी ने स्पष्ट कर दिया कि योगी आदित्यनाथ की 'बुलडोजर' छवि का असर बिहार की राजनीति में भी दिखाई दे रहा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com