विज्ञापन
This Article is From Sep 21, 2017

आरजेडी की रैली के लिए स्कूल बसें न देने पर विधायक ने हेड मास्टर की पीटा

विधायक संजय कुमार यादव पर जातिसूचक टिप्पणी करने का भी आरोप, पुलिस ने एफआईआर दर्ज की

आरजेडी की रैली के लिए स्कूल बसें न देने पर विधायक ने हेड मास्टर की पीटा
प्रतीकात्मक फोटो.
  • बिहार के रोहतास जिले के एक सरकारी स्कूल का मामला
  • स्कूल के 14 अन्य ​शिक्षकों से भी दुर्व्यवहार का आरोप
  • विधायक यादव ने आरोपों को बेबुनियाद बताया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
सासाराम: बिहार के रोहतास जिले के एक सरकारी स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक ने पटना में गत 27 अगस्त को आयोजित आरजेडी की रैली के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को ले जाने के लिए आरजेडी विधायक संजय कुमार यादव की दो स्कूल बस की मांग पूरी नहीं करने पर उनकी पिटाई करने तथा जातिसूचक टिप्पणी करने को लेकर विधायक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है.

विक्रम के अनुमंडल पुलिस अधिकारी नीरज कुमार ने बताया कि सरकारी उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक रामकृष्ण पासवान ने उक्त प्राथमिकी काराकाट थाना में विधायक संजय कुमार यादव के खिलाफ कल दर्ज कराई थी जिसकी पुलिस द्वारा जांच शुरू कर दी गई है.

यह भी पढ़ें : मुजफ्फरपुर : शिक्षक को गिरफ्तार करने पहुंचे पुलिसकर्मियों को पीटा

विधायक ने पर गत सोमवार को पासवान के अलावा स्कूल के 14 अन्य ​शिक्षकों के खिलाफ भी अपशब्दों का प्रयोग किया. स्कूल के प्रधानाध्यापक विकास मौर्य के अनुपस्थित रहने पर उस दिन पासवान प्रधानाध्यापक के प्रभार में थे. विधायक पर आरोप लगाया गया है कि कक्षाओं के समीप से गुजरते हुए शिक्षकों को अंजाम भुगतने की धमकी दी गई.

VIDEO : अश्लील हरकत करने वाले शिक्षक की पिटाई

आरजेडी विधायक संजय कुमार यादव ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि उन्होंने उक्त स्कूल का भ्रमण बोर्ड परीक्षा के निबंधन तथा स्कूल छोड़े जाने का प्रमाण पत्र जारी करने के लिए अधिक राशि वसूले जाने की अभिभावकों की शिकायत पर स्कूल की प्रबंधन कमेटी के पूर्व अध्यक्ष के तौर पर किया था. उन्होंने कहा कि स्कूल के पदाधिकारियों के खिलाफ शिकायत की जांच के लिए उन्होंने रोहतास के जिलाधिकारी अनिमेश पराशर से मुलाकात की है.
(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com