
आवारा कुत्ते ने एक मासूम बच्चे को नोच-नोचकर मार डाला. वहीं उसके छोटे भाई को काटकर लहूलुहान कर दिया. घटना समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत वाजिदपुर बम्बैया वार्ड संख्या-2 की है. आवारा कुत्ते ने दो सगे भाइयों अभिषेक कुमार (8 वर्ष) और विवेक कुमार (6 वर्ष) को नोचकर जख्मी कर दिया.
गंभीर हालत में दोनों को पीएचसी विभूतिपुर में भर्ती कराया गया. वहां से डॉक्टर ने समस्तीपुर रेफर कर दिया और समस्तीपुर से डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. डीएमसीएच ले जाने के क्रम में अभिषेक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. बताया गया है कि दोनों भाई स्कूल जा रहे थे. घर से कुछ ही दूरी पर रास्ते में कुत्तों ने दोनों पर एकाएक हमला कर दिया. अभिषेक की मौत के बाद दादा बालेश्वर साह, पिता विजय साह, माता आरती देवी व अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
कुत्ते के काटने की घटनाएं देश भर में बढ़ रही हैं. रोजाना कई जगहों पर कुत्ते के काटने से लोग घायल हो रहे हैं और कई बार तो मौत तक हो जा रही है. सबसे ज्यादा ये समस्या इसलिए बढ़ रही कि लोग कुत्तों को पालने के लिए तो लाते हैं, लेकिन उन्हें बीमार होने पर खुला छोड़ देते हैं. ऐसे में ये कुत्ते काफी अग्रेसिव हो जाते हैं. वो किसी पर भी अपना गुस्सा निकाल देते हैं.
नवंबर में विश्व विख्यात हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले के चिड़िया बाजार में देशी-विदेशी नस्ल के कुत्ते को देखने और खरीदने वालों की भीड़ देखी गई थी. यहां जर्मन शेफर्ड, लेब्रा, रॉटवेइलर, डोबरमैन, ग्रेडियन, पामेलियन तथा जैलो एंटनी आदि नस्ल के कुत्ते उपलब्ध थे. कुत्ता बाजार में चार-पांच हजार रुपये से लेकर एक लाख रुपये के कुत्ते भी उपलब्ध थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं