बिहार के सारण में बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रुडी के दफ्तर में एंबुलेंस का मामला लगातार गरमाता जा रहा है. अब इस मामले पर आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपनी आवाज बुलंद की है. ट्विटर के माध्यम ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए तेजस्वी यादव ने शनिवार को कहा कि यह हैरान करने वाला है कि सांसद राजीव प्रताप रुडी ने अपने दफ्तर में दर्जनों एंबुलेंस को इस तरह से पार्क की हुई थी कि जैसे यह उनकी निजी संपत्ति हो. MPLADS के नियमों का हवाला देते हुए तेजस्वी ने कहा कि संसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के दिशा-निर्देशों में साफ लिखा है कि एंबुलेंस का मालिकाना हक या तो जिला प्रशासन का होता है या फिर जिले के प्रमुख स्वास्थ्य अधिकारी का होता है.
It's beyond shocking that MP @RajivPratapRudy has parked & hidden dozens of ambulances at his office as if these are his personal belongings.
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 8, 2021
MPLADS guidelines explicitly say that “ownership of ambulance will rest with District Authority/ District Chief Medical Officer”. pic.twitter.com/po8MDxxoCP
इसी के साथ उन्होंने लिखा कि ऐसे समय में जब तमाम जिंदगियां एंबुलेंस के अभाव में दम तोड़ रही हैं. गरीब अपने कंधे और साइकिलों पर मरीजों और शवों को ढोने के लिए मजबूर हैं. तो रुडी जी के यहां यह एंबुलेंस धूल फांक रही हैं. यह न सिर्फ MPLAD यानी कि संसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के नियमों की अवहेलना है बल्कि एक आपराधिक गतिविधि भी है. सरकार को उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.
In such times where several lives are lost in want of ambulances, poor people are forced to ferry hearses on their shoulders/bicycles, Rudy Ji using them for ferrying sand is not only flagrant violation of MPLADS but also a criminal act. Govt shd take stringent action agnst him.
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 8, 2021
बता दें कि शुक्रवार को पप्पू यादव द्वारा यह जानकारी सामने लाई गई थी कि राजीव प्रसाद रुडी के दफ्तर में दर्जनों एंबुलेंस धूल फांक रही है. इसके जवाब में रुडी ने ड्राइवरों की कमी का हवाला देकर बताया था कि ड्राइवर नहीं मिलने के कारण इनका परिचालन नहीं हो पा रहा है, शनिवार को पप्पू यादव 40 ड्राइवरों के साथ मीडिया के सामने आए और बताया कि वह सरकार के पास इन ड्राइवरों की जानकारी देकर वहां मौजूदा एंबुलेंस का परिचालन शुरू कराएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं