विज्ञापन
This Article is From Sep 17, 2017

आरजेडी सांसद मोहम्मद तसलीमुद्दीन का निधन, बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने संवेदना व्यक्त की

सीएम नीतीश कुमार ने कहा, उनके निधन से न केवल सामाजिक बल्कि राजनीति के क्षेत्र में भी ऐसा नुकसान हुआ है जिसकी भरपाई संभव नहीं.

आरजेडी सांसद मोहम्मद तसलीमुद्दीन का निधन, बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने संवेदना व्यक्त की
आरजेडी सांसद मोहम्मद तसलीमुद्दीन का निधन (फाइल फोटो)
पटना: आरजेडी सांसद मोहम्मद तसलीमुद्दीन का रविवार को  चेन्नई के हॉस्पिटल में निधन हो गया. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अररिया से सांसद मोहम्मद तसलीमुद्दीन के निधन पर संवेदना व्यक्त की.

पढ़ें-कामकाज में पारदर्शिता लाएगी टेक्नोलॉजी - नीतीश

उन्होंने कहा कि वह एक प्रख्यात नेता और प्रसिद्द सोशल वर्कर थे. उनके निधन से न केवल सामाजिक बल्कि राजनीति के क्षेत्र में भी ऐसा नुकसान हुआ है जिसकी भरपाई संभव नहीं. सीएम ने उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.

VIDEO: कैबिनेट विस्तार पर नीतीश कुमार की सफाई


मोहम्मद तसलीमुद्दीन अररिया जिले के जोकीहाट में सीसोना गांव में एक गरीब  किसान परिवार में पैदा हुए थे. वह सात बार एमएलए चुने गए और पांच बार एमपी चुने गए. उनके परिवार में 3 बेटे और 2 बेटी हैं. उनका जन्म 4 जनवरी 1943 को हुआ था. निधन के वक्त वह 74 साल के थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com