विज्ञापन
This Article is From Apr 11, 2018

सुरक्षा में कटौती पर बरसे तेजस्वी, 'और निम्नस्तर पर उतरिए नीतीश जी, गरीब जनता ही हमारी असल प्रहरी'

बिहार की नीतीश सरकार की ओर से की गई सुरक्षा में कटौती के फैसले पर तेजस्वी यादव ने जमकर हमला बोला.

सुरक्षा में कटौती पर बरसे तेजस्वी, 'और निम्नस्तर पर उतरिए नीतीश जी, गरीब जनता ही हमारी असल प्रहरी'
तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)
  • बिहार सरकार ने तेजस्वी की सुरक्षा घटाई.
  • नीतीश कुमार पर जमकर बरसे तेजस्वी.
  • कई सारे ट्वीट कर नीतीश कुमार पर हमला बोला.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना:

बिहार की नीतीश सरकार की ओर से की गई सुरक्षा में कटौती के फैसले पर बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने जमकर निशाना साधा. दरअसल, बिहार सरकार ने तेजस्वी यादव की सुरक्षा में जैसे ही कटौती की, वैसे ही तेजस्वी यादव एक के बाद एक कई सारे ट्वीट कर नीतीश कुमार पर बरसने लगे. तेजस्वी यादव ने अपने पूरे परिवार की सुरक्षा लौटा दी है और ट्वीट के जरिये सीएम नीतीश को नसीहत भी दे दी. 

यह भी पढ़ें - बिहार सरकार ने नेता विपक्ष तेजस्वी यादव की सुरक्षा घटाई

तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा, 'विगत 10 महीने से सुरक्षा की श्रेणी निर्धारित करने और बढ़ाने के लिए अनेकों बार नीतीश कुमार के अधीन गृह विभाग को लिखा लेकिन ईर्ष्या वश बहाने दर बहाने नीतीश कुमार बढ़ाने की बजाय इसमें कटौती कर रहे हैं. आज CBI पूछताछ के बाद नीतीश कुमार ने तुरंत हाउस गार्डस को हटाने का आदेश दिया है.'

आगे उन्होंने लिखा, 'हम नीतीश कुमार की तरह डरपोक और बुज़दिल नहीं, जो अपनी सुरक्षा के लिए 800 जवान तैनात रखेंगे. हमारे द्वारा लौटाए हुए सुरक्षाकर्मियों को नीतीश कुमार अपनी सुरक्षा में लगाकर संख्या बल बढ़ा संतुष्टि प्राप्त कर सकते हैं. हम ग़रीब जनता के बीच रहते हैं, जनता ही हमारी असल प्रहरी है.'

VIDEO: अररिया में देश विरोधी नारे पर बोले तेजस्वी- जांच का इंतजार करें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com