- बिहार सरकार ने तेजस्वी की सुरक्षा घटाई.
- नीतीश कुमार पर जमकर बरसे तेजस्वी.
- कई सारे ट्वीट कर नीतीश कुमार पर हमला बोला.
बिहार की नीतीश सरकार की ओर से की गई सुरक्षा में कटौती के फैसले पर बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने जमकर निशाना साधा. दरअसल, बिहार सरकार ने तेजस्वी यादव की सुरक्षा में जैसे ही कटौती की, वैसे ही तेजस्वी यादव एक के बाद एक कई सारे ट्वीट कर नीतीश कुमार पर बरसने लगे. तेजस्वी यादव ने अपने पूरे परिवार की सुरक्षा लौटा दी है और ट्वीट के जरिये सीएम नीतीश को नसीहत भी दे दी.
यह भी पढ़ें - बिहार सरकार ने नेता विपक्ष तेजस्वी यादव की सुरक्षा घटाई
तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा, 'विगत 10 महीने से सुरक्षा की श्रेणी निर्धारित करने और बढ़ाने के लिए अनेकों बार नीतीश कुमार के अधीन गृह विभाग को लिखा लेकिन ईर्ष्या वश बहाने दर बहाने नीतीश कुमार बढ़ाने की बजाय इसमें कटौती कर रहे हैं. आज CBI पूछताछ के बाद नीतीश कुमार ने तुरंत हाउस गार्डस को हटाने का आदेश दिया है.'
विगत 10 महीने से सुरक्षा की श्रेणी निर्धारित करने और बढ़ाने के लिए अनेकों बार नीतीश कुमार के अधीन गृह विभाग को लिखा लेकिन ईर्ष्यावश बहाने दर बहाने नीतीश कुमार बढ़ाने की बजाय इसमें कटौती कर रहे है। आज CBI पूछताछ के बाद नीतीश कुमार ने तुरंत हाउस गार्डस को हटाने का आदेश दिया है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 10, 2018
मेरी माता श्रीमती राबड़ी देवी जी ने पूर्व CM की हैसियत से प्राप्त सुरक्षा, मेरे भाई को विधायक के नाते और मुझे नेता प्रतिपक्ष के नाते प्राप्त सुरक्षा को बिहार के सीएम नीतीश कुमार को वापस सौंप रहे है ताकि वो तुच्छ ईर्ष्यालु कार्य छोड़ सकारात्मक कार्यों पर ध्यान केन्द्रित कर सके।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 10, 2018
आज दिन में नीतीश कुमार ने असंवैधानिक तरीक़े से मुझे नेता प्रतिपक्ष के नाते कैबिनेट मंत्री के समान प्राप्त अधिकारों को दरकिनार करते हुए सरकारी आवास ख़ाली करने का नोटिस निर्गत करवाया है। और शाम को परिवार की सुरक्षा कटौती के लिए दूत भेज दिए।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 10, 2018
नीतीश जी, और निम्नस्तर पर उतरिए।
आगे उन्होंने लिखा, 'हम नीतीश कुमार की तरह डरपोक और बुज़दिल नहीं, जो अपनी सुरक्षा के लिए 800 जवान तैनात रखेंगे. हमारे द्वारा लौटाए हुए सुरक्षाकर्मियों को नीतीश कुमार अपनी सुरक्षा में लगाकर संख्या बल बढ़ा संतुष्टि प्राप्त कर सकते हैं. हम ग़रीब जनता के बीच रहते हैं, जनता ही हमारी असल प्रहरी है.'
VIDEO: अररिया में देश विरोधी नारे पर बोले तेजस्वी- जांच का इंतजार करेंहम नीतीश कुमार की तरह डरपोक और बुज़दिल नहीं जो अपनी सुरक्षा के लिए 800 जवान तैनात रखेंगे। हमारे द्वारा लौटाए हुए सुरक्षाकर्मियों को नीतीश कुमार अपनी सुरक्षा में लगाकर संख्या बल बढ़ा संतुष्टि प्राप्त कर सकते है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 10, 2018
हम ग़रीब जनता के बीच रहते है जनता ही हमारी असल प्रहरी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं