विज्ञापन

प्रशांत किशोर ने बिहार के एक और पूर्व मुख्यमंत्री को भारत रत्न देने की मांग क्यों की?

जन सुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर ने शेखपुरा में आयोजित एक कार्यक्रम में यह मांग रखी.

प्रशांत किशोर ने बिहार के एक और पूर्व मुख्यमंत्री को भारत रत्न देने की मांग क्यों की?
पटना:

जन सुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर ने बिहार के पहले मुख्यमंत्री दिवंगत श्रीकृष्ण सिंह को भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न' से अलंकृत करने की मंगलवार को मांग की. किशोर ने यह मांग शेखपुरा में उठाई. ‘श्री बाबू' के नाम से जाने जाने वाले सिंह इसी जिले से ताल्लुक रखते थे. उन्होंने 1961 में अपने निधन तक बिहार में सत्ता की बागडोर संभाली थी.

प्रशांत किशोर ने कहा, “श्री बाबू ने बिहार के लिए जो किया, उसे देखते हुए वह भारत रत्न के हकदार हैं. बिहार उन दिनों सबसे अच्छे प्रशासन वाले राज्यों में से एक हुआ करता था.”

उन्होंने कहा, “बिहार की स्थिति में लगातार गिरावट हो रही है और यह अब सबसे निचले पायदान पर पहुंच गया है. जन सुराज पार्टी ‘श्री बाबू' के दौर के गौरव को बहाल करने के लिए प्रतिबद्ध है.” किशोर की इस मांग को बिहार में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले भूमिहारों को अपने पक्ष में करने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है, जो राज्य में सवर्णों में संभवतः सबसे प्रभावशाली हैं. बिहार में भूमिहार कभी कांग्रेस के समर्थक हुआ करता थे, लेकिन पिछले कुछ दशकों में वे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पक्ष में आ गए हैं.

ये भी पढ़ें-:  पटना में हजारों मुर्गियों की अचानक मौत, बिहार में बर्ड फ्लू की आहट से हड़कंप

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com