विज्ञापन
This Article is From Mar 03, 2020

प्रशांत किशोर ने दिल्ली हिंसा का कोई जिक्र न करने पर नीतीश कुमार की आलोचना की

रैली में कम लोगों के आने पर कहा, 'पटना में JDU कार्यकर्ता की 'भारी भीड़' को सम्बोधित करते हुए नीतीश कुमार ने 200 सीटें जीतने का दावा किया, लेकिन ये नहीं बताया कि 15 साल के 'सुशासन' के बावजूद बिहार आज भी देश का सबसे पिछड़ा और गरीब राज्य क्यों हैं?’

प्रशांत किशोर ने दिल्ली हिंसा का कोई जिक्र न करने पर नीतीश कुमार की आलोचना की
चुनावी रणनीतिकार और जदयू के पूर्व उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर (फाइल फोटो)
  • नीतीश कुमार ने जदयू कार्यकर्ता का किया था संबोधित
  • डेढ़ घंटे के संबोधन में मुख्यमंत्री ने दिल्ली हिंसा पर कुछ नहीं कहा
  • प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर की आलोचना
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना:

चुनावी रणनीतिकार और जनता दल (यूनाइटेड) के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान अपने भाषण में दिल्ली (Delhi Violence) में हाल में हुई हिंसा का कोई जिक्र नहीं करने पर उनकी आलोचना की है. किशोर ने सोमवार को ट्वीट कर पटना के गांधी मैदान में रविवार को आयोजित जदयू के कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान कुमार के अपने डेढ घंटे से अधिक लंबे भाषण में दिल्ली में हुई हिंसा का जिक्र नहीं किए जाने पर उनकी आलोचना की.

इस रैली में कम लोगों के इकट्ठा होने पर कटाक्ष करते हुए कहा, 'पटना में जदयू कार्यकर्ता की 'भारी भीड़' को सम्बोधित करते हुए नीतीश कुमार ने 200 सीटें जीतने का दावा किया, लेकिन ये नहीं बताया कि 15 साल के उनके 'सुशासन' के बावजूद बिहार आज भी देश का सबसे पिछड़ा और गरीब राज्य क्यों हैं?' जदयू नेता और राज्य के मंत्री अशोक चौधरी ने जदयू के कार्यकर्ता सम्मेलन में कम भीड़ को लेकर विपक्ष के कटाक्ष पर कहा, 'यह एक सार्वजनिक रैली नहीं थी, बल्कि कार्यकर्ताओं की एक बैठक थी. जितना हमने उम्मीद की थी, उससे कहीं अधिक उपस्थिति रही. यद्यपि हम स्वीकार करते हैं कि व्यवस्था में कुछ कमियां थीं.' 

PM मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दी जन्मदिन की बधाई, दीर्घायु होने की कामना की

उन्होंने कहा, 'शामियाने की व्यवस्था की जानी चाहिए थी क्योंकि धूप कडी थी और लोग खुले में खड़े होने में असहज महसूस कर रहे थे.' चौधरी ने कहा, 'उपस्थित लोगों के लिए अधिक कुर्सियां लगाई जानी चाहिए थीं और वाहनों का पडाव आयोजन स्थल से बहुत दूर नहीं किया जाना चाहिए था.'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com