विज्ञापन
This Article is From Oct 22, 2022

'दोनों हाथों में लड्डू नहीं...' : प्रशांत किशोर ने बिहार CM नीतीश कुमार को दी ये चुनौती

प्रशांत किशोर और नीतीश कुमार पिछले कुछ दिनों से एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं.

'दोनों हाथों में लड्डू नहीं...' : प्रशांत किशोर ने बिहार CM नीतीश कुमार को दी ये चुनौती
प्रशांत किशोर पहले जदयू में ही थे, लेकिन साल 2020 में उन्हें निष्कासित कर दिया गया था.
पटना:

राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बिहार सीएम नीतीश कुमार पर ताजा हमला करते हुए उन्हें चुनौती दी है कि राज्यसभा के डिप्टी चेयरमैन हरिवंश नारायण सिंह को पद छोड़ने के लिए कहा जाए. हरिवंश नीतीश कुमार की पार्टी जदयू से राज्यसभा सांसद हैं. 

प्रशांत किशोर ने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'नीतीश कुमार जी अगर आपका बीजेपी/एनडीए से कोई लेना-देना नहीं है तो अपने सांसद से राज्यसभा के उपसभापति का पद छोड़ने के लिए कहें. आप दोनों हाथों में लड्डू नहीं रख सकते.' 

शुक्रवार को प्रशांत किशोर ने कहा था कि नीतीश कुमार 17 साल से मुख्यमंत्री हैं, उनमें से 14 साल वह भाजपा के समर्थन से कुर्सी पर बने रहे.

प्रशांत किशोर और नीतीश कुमार पिछले कुछ दिनों से एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं.

प्रशांत किशोर ने वीडियो जारी करते हुए कहा था कि कई लोग खुश हैं कि नीतीश कुमार भाजपा के खिलाफ एक बड़ा राष्ट्रव्यापी गठबंधन बना रहे हैं, लेकिन इन पर भरोसा नहीं किया जाना चाहिए.

दीवाली पर चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने फोड़ा 'नीतीश बम'...

उन्होंने कहा था, 'जहां तक ​​मुझे पता है, नीतीश कुमार निश्चित रूप से महागठबंधन के साथ हैं, लेकिन उन्होंने भाजपा के साथ अपने संबंध नहीं तोड़े हैं. सबसे बड़ा सबूत यह है कि राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश (जो JDU सांसद हैं) ने न तो अपने पद से इस्तीफा दिया और न ही पार्टी ने उन्हें ऐसा करने के लिए कहा. ना ही उनके खिलाफ कोई कार्रवाई की गई.'

साथ ही उन्होंने कहा, 'यह समझना मुश्किल है कि अगर वह (नीतीश कुमार) (एनडीए) गठबंधन से बाहर चले गए हैं, तो उनका एक सांसद अभी भी राज्यसभा में एक अहम पद पर है. क्यों? जहां तक ​​मुझे पता है, नीतीश कुमार ने अभी तक भाजपा से संबंध नहीं तोड़े हैं.'

एक वक्त था, जब मैं प्रशांत किशोर का सम्मान करता था, बोले बिहार CM नीतीश कुमार

बिहार में महागठबंधन सरकार बनाने के लिए नीतीश कुमार ने दूसरी बार इस साल अगस्त में भाजपा का साथ छोड़ा है. 

प्रशांत किशोर पहले नीतीश कुमार की पार्टी जदयू में ही थे, लेकिन साल 2020 में "पार्टी के फैसलों के खिलाफ काम करने" के लिए उन्हें निष्कासित कर दिया गया था. अब वह बिहार में काम कर रहे हैं, और उन्होंने 'जन सुराज अभियान' की शुरुआत की है. 

बिहार की राजनीति में प्रशांत किशोर की एंट्री के बाद नीतीश कुमार ने उन पर निशाना साधा और कहा कि वह भाजपा के लिए काम कर रहे हैं. 

बीजेपी से कनेक्शन के PK के दावे पर आई सीएम नीतीश कुमार की प्रतिक्रिया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com