
Bihar Assembly Elections 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल अब धीरे-धीरे जोर पकड़ती नजर आ रही है. सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हैं. राजधानी पटना भी हाल के दिनों अलग-अलग दलों और जातीय संगठनों की रैली के गवाह बने. राज्य के चुनाव से पहले कांग्रेस खुद को मजबूत करने में जुटी है. हाल ही में कन्हैया कुमार के नेतृत्व में कांग्रेस ने 'रोजगार दो, पलायन रोको' यात्रा संपन्न की. इस यात्रा में राहुल गांधी के साथ-साथ आखिरी दिन कांग्रेस के महासचिव सचिन पायलट भी बिहार पहुंचे. अब पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने बिहार के सियासी हलचल पर बड़ा बयान दिया है.
इंडिया गठबंधन की रणनीति राहुल-प्रियंका-खरगे, लालू जी बैठकर तय करेंगेः पप्पू यादव
वहीं इंडिया गठबन्धन की रणनीति पर पप्पू यादव ने कहा कि राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लालू यादव जी बैठकर तय करेंगे. हाल में पटना पहुंचे कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट के बयान को कोट करते हुए पप्पू यादव ने कहा, सचिन जी ने ठीक बोला है. सीएम कौन बनेगा यह मैटर नहीं, एनडीए को कौन खत्म करेगा यह मैटर है.
बिना कांग्रेस बीजेपी को नहीं हराया जा सकताः पप्पू यादव
आखिरी में पप्पू यादव ने यह भी कहा कि बिना गठबंधन और बिना कांग्रेस के बीजेपी को नहीं हराया जा सकता है. किसी को अहंकार नहीं रहना चाहिए. माना जाता है कि पप्पू यादव का यह बयान तेजस्वी के लिए था. क्योंकि लोकसभा चुनाव में तेजस्वी यादव के जोर पर ही पूर्णिया में पप्पू के खिलाफ बीमा भारती को उतारा गया था. तेजस्वी के दवाब में ही राहुल गांधी को भी पप्पू यादव के खिलाफ चुनाव लड़ रही बीमा भारती के लिए वोट मांगना पड़ा था.
लांडे-पांडे सब पार्टी बना रहा... पप्पू यादव
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने कहा कि हर दल में कई मुख्यमंत्री कैंडिडेट हो सकता है. आज कल तो लांडे, पांडे, वैभव, राजकुमार सिंह सब पार्टी बना रहे हैं. बिहार में चुनाव है तो बहुत सारी पार्टी बनेगी. पूर्व आईपीएस ऑफिसर शिवदीप लांडे द्वारा राजनीतिक दल बनाए जाने पर पप्पू यादव ने कहा, अब लांडे भी दल बना लिया, क्या समझता है, बम्बई का आदमी आकर बिहार में पार्टी बना लिया. जिससे आईजी का पद नहीं संभला.
पीके की रैली पर पप्पू का तंज, कहा- पैसे पर आदमी लाओगे...
वहीं प्रशान्त किशोर पर निशाना साधते हुए पप्पू यादव ने कहा, "ब्लैक मनी और अहंकार से रैली में 5 हजार आदमी भी नहीं जुटा पाया. नहीं देंखे क्या? पैसे पर आदमी लाओगे, यह बिहार है. जिसको यह बाप बोला उसको बोलता है कि श्राद्ध करेंगे. जो बाप का नहीं हुआ वह किसका होगा."
सीएम फेस पर पप्पू यादव ने गिनाएं कई नाम
सीएम फेस पर पप्पू यादव ने कहा कि हर दल में कई मुख्यमंत्री उम्मीदवार हो सकते हैं. भाजपा में गिरिराज सिंह मुख्यमंत्री, स्वास्थ्यमंत्री मुख्यमंत्री, नित्यानंद जी मुख्यमंत्री, सम्राट चौधरी मुख्यमंत्री, चंद्रवंशी मुख्यमंत्री, दिलीप जायसवाल मुख्यमंत्री के कैंडिडेट हैं. कोई नया मुख्यमंत्री भी हो सकता है.
यह भी पढ़ें - 'कांग्रेस राजा है, मैं रंक हूं', अहमदाबाद बैठक में शामिल हुए पप्पू यादव, क्या दर्द-ए-दिल हो गया दूर?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं