
- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत ने अपने पिता के फिर से मुख्यमंत्री बनने का भरोसा जताया है.
- निशांत ने अपने जन्मदिन पर महावीर मंदिर में रुद्राभिषेक कर भगवान से आशीर्वाद मांगा और परिवार के साथ पूजा की.
- निशांत ने राजनीति में आने पर कोई स्पष्ट बयान नहीं दिया है, बावजूद इसके उनकी सक्रियता सियासी हलचल बढ़ा रही है.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत ने रविवार को कहा कि उनके पिता ही एक बार फिर प्रदेश के सीएम बनेंगे. रविवार को अपने जन्मदिन पर पटना के प्रसिद्ध महावीर मंदिर दर्शन करने पहुंचे थे, जहां उन्होंने रुद्राभिषेक किया और भगवान से आशीर्वाद भी मांगा. इस मौके पर उनके परिवार के लोग भी मौजूद रहे. उन्होंने कहा, 'पहले यह पूजा मां करवाती थी और दरिद्र भोजन करवाती थी, अब पिताजी करवाते हैं.' रुद्राभिषेक के बाद पत्रकारों से बातचीत में निशांत ने दावा किया कि इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में हम लोग अच्छे बहुमत से जीतेंगे और एनडीए की सरकार बनेगी, यह मेरा विश्वास है.
'पिताजी ने काम किया, उसका फल जरूर मिलेगा'
निशांत ने कहा, 'प्रदेशवासियों को विश्वास है कि पिताजी ने जो 20 साल में काम किया है, उसका फल वे जरूर देंगे.' उन्होंने प्रदेश के लोगों से अपील की, 'अब चुनाव नजदीक है. फिर से एनडीए को विजयी बनाएं और पिताजी को फिर से मुख्यमंत्री बनाएं. उन्होंने रोजगार और नौकरी सहित कई विकास योजनाओं को भी गिनवाया.
Patna, Bihar: CM Nitish Kumar's son, Nishant Kumar says, "21,000 police personnel have been recruited, and 7,500 health workers are also being appointed. An additional 40,000 police recruitments are planned, followed by recruitments in the education sector as well. My father… pic.twitter.com/o2gLlTAJ8K
— IANS (@ians_india) July 20, 2025
इस बीच, जदयू कार्यालय के समक्ष कार्यकर्ताओं द्वारा एक पोस्टर लगाया गया है, जिसमें बड़े अक्षरों में लिखा गया है 'बिहार की मांग सुन लिए निशांत…बहुत-बहुत धन्यवाद.' इस पोस्टर में नीतीश कुमार और निशांत कुमार की तस्वीर भी लगाई गई है.
इस पोस्टर के सामने आने के बाद एक बार फिर से निशांत के राजनीति में आने की चर्चा तेज हो गई है. हालांकि, निशांत ने खुद के राजनीति में आने के सवालों का जवाब नहीं दिया.
निशांत के राजनीति में पदार्पण की चर्चा तेज
जदयू कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर पर गौर करें तो निशांत कुमार की तस्वीर को प्रमुखता से छापा गया. उन्हें एक प्रभावी नेता के तौर पर दिखाया गया. जदयू या फिर पार्टी के किसी भी नेता की ओर से इसे लेकर आधिकारिक रूप से बयान नहीं आया है. लेकिन, निशांत कुमार के जन्मदिन और जदयू कार्यालय के बाहर लगे इस पोस्टर से सियासी हलचल तेज हो गई है.
दरअसल, लंबे समय से निशांत के राजनीति में आने और इस साल होने वाले चुनाव में उनके चुनाव लड़ने की चर्चा है. निशांत भी एनडीए को विजयी बनाने और फिर से पिताजी नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने की अपील करते रहे हैं, लेकिन राजनीति में आने को लेकर चुप्पी साधे रखी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं