बिहार चुनाव में NDA के CM फेस होंगे नीतीश कुमार
बिहार में अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2025) होने हैं. बिहार की वर्तमान सरकार का कार्यकाल 22 नवंबर 2025 तक है. इससे पहले ही चुनाव होने हैं. बिहार चुनाव में इस बार एनडीए का सीएम फेस कौन होगा,ये साफ हो गया है. नीतीश कुमार एक बार फिर से बिहार चुनाव में NDA का सीएम फेस होंगे, बीजेपी और जेडीयू में इसे लेकर सहमति बन गई है.
पीएम मोदी ने नीतीश को कहा था लाडला सीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 फरवरी को भागलपुर की रैली में नीतीश कुमार को लाडले मुख्यमंत्री की उपमा दी थी. अब एनडीए के मुख्यमंत्री उम्मीदवार के तौर पर नीतीश कुमार के नाम पर मुहर लग गई है. बिहार में एनडीए के घटक जीतन राम मांझी नीतीश कुमार के नाम पर पहले ही मुहर लगा चुके थे. कुछ ऐसे ही संकेत चिराग पासवान ने भी दिए थे. अब जेडीयू और बीजेपी के बीच नीतीश के नाम पर सहमति बन गई है.
नीतीश कुमार होंगे NDA का CM फेस
बीजेपी कोटे से मंत्री प्रेम कुमार ने कहा था कि मुख्यमंत्री के सवाल पर विचार चुनाव के बाद होगा. वहीं बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा था कि चुनाव तो नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा, हालांकि मुख्यमंत्री कौन होगा इसका फैसला बीजेपी के संसदीय बोर्ड को करना था. अब साफ हो गया है कि बिहार का विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नाम पर ही लड़ा जाएगा.
बीजेपी पर दबाव बना रही थी JDU
जेडीयू की तरफ से बीजेपी पर लगातार ये दबाव बनाया जा रहा था कि नीतीश कुमार को ही एनडीए का सीएम फेस घोषित किया जाए. सबसे पहले नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने आगामी विधानसभा चुनाव में पिता को सीएम उम्मीदवार घोषित किए जाने की मांग उठाई थी. अब नीतीश के नाम पर सहमत बन गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं