विज्ञापन

नीतीश कुमार ने आख़िरकार पारस को चिराग पासवान की जिद के कारण घर से निकाला 

Pashupati Paras Vacated Patna House: पशुपति पारस ने अपना पटना वाला घर खाली कर दिया है. ये उनकी पार्टी का कार्यालय भी था. जानिए चिराग का नाम क्यों आ रहा...

नीतीश कुमार ने आख़िरकार पारस को चिराग पासवान की जिद के कारण घर से निकाला 
Pashupati Paras Vacated Patna House: पशुपति पारस इस आवास में 4 दशक से रहते थे.

Pashupati Paras Vacated Patna House: चिराग पासवान (Chirag Paswan) और चाचा पारस (Paras) की लड़ाई अब मुकाम पर पहुंचती दिख रही. पहले चाचा  पशुपति पारस (Pashupati Paras) ने पार्टी के बाद नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से लेकर भाजपा तक को अपने पाले में कर चिराग को अलग-थलग कर दिया था. अब चिराग पासवान चाचा को अलग-थलग करने में लगे हैं. लोकसभा चुनाव में चाचा को पहले एनडीए से बाहर करवाया और फिर आज राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के कार्यालय से भी बाहर करवा दिया.

Latest and Breaking News on NDTV

बिहार सरकार के भवन निर्माण विभाग ने पारस को राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के कार्यालय को खाली करने का नोटिस दिया था. कार्यालय खाली करने का समय 13 तारीख आखिरी था, लेकिन उससे पहले ही कार्यालय को खाली कर दिया गया है. लोक जनशक्ति पार्टी कार्यालय पर आज सुबह से ही सन्नाटा था. कुछ लोग जो थे भी वो सामान बांध रहे थे. 

Latest and Breaking News on NDTV

फिर शाम के समय कार्यालय को खाली कर दिया गया. इस घर और कार्यालय को बचाने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने दिल्ली में बीजेपी के सभी आला नेताओं के सामने गुहार लगाई थी, लेकिन चिराग पासवान के जिद के आगे किसी की नहीं चली. पारस को ये बंगला उनके विधायक कार्यकाल में चार दशक पूर्व मिला था और बाद में चुनाव हारने पर लोक जनशक्ति पार्टी के कार्यालय के नाम पर इस घर का आवंटन कर दिया गया, लेकिन पारस का आवास भी यहीं था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com