विज्ञापन
This Article is From Apr 08, 2025

बिहार सरकार के मंत्रियों की हो गई बल्ले-बल्ले, इतनी बढ़ी सैलरी, नीतीश कैबिनेट ने लिए कई बड़े फैसले

दैनिक भत्ता 3,000 से बढ़ाकर 3,500 रुपये कर दिया है. राज्य मंत्री के लिए आतिथ्य भत्ता जो पहले  24,000 रुपये था, अब बढ़ाकर 29,500 रुपये हो गया है. उप मंत्री के लिए ये भत्ता 23,500 से बढ़ाकर 29,000 रुपये कर दिया गया है.

बिहार सरकार के मंत्रियों की हो गई बल्ले-बल्ले, इतनी बढ़ी सैलरी, नीतीश कैबिनेट ने लिए कई बड़े फैसले
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने मंत्रियों को दिया बड़ा तोहफा.
पटना:

विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बिहार सरकार ने राज्य मंत्रियों और उप मंत्रियों के वेतन-भत्तों में जबरदस्त बढ़ोतरी की है. कैबिनेट सचिवालय विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार मुख्यमंत्री सचिवालय के कैबिनेट हॉल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलावर को बैठक हुई. इस बैठक में बिहार राज्य मंत्रियों और उप मंत्रियों के वेतन-भत्तों में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया गया है. साथ ही विभिन्न विभागों से जुड़े कुल 27 प्रस्तावों पर भी मुहर लगाई गई है. कैबिनेट के आदेश के अनुसार राज्य मंत्रियों और उप मंत्रियों के मासिक वेतन 50,000 रुपये से बढ़ाकर 65,000 रुपये कर दिया गया है. जबकि क्षेत्रीय भत्ता 55,000 रुपये से बढ़ाकर 70,000 कर दिया है.

पहले कितना था भत्ताअब कितना हुआ
मासिक वेतन50,000 रुपये65,000 रुपये
क्षेत्रीय भत्ता 55,000 रुपये 70,000 रुपये
दैनिक भत्ता 3,000 रुपये3,500 रुपये
आतिथ्य भत्ता (राज्य मंत्री)24,000 रुपये29,500 रुपये
आतिथ्य भत्ता (उप मंत्री)23,500 रुपये29,000 रुपये
यात्रा भत्ता15 रुपये प्रति किलोमीटर25 रुपये प्रति किलोमीटर

दैनिक भत्ता में भी बढ़ोतरी की गई है, जो कि 3,000 से बढ़ाकर 3,500 रुपये कर दिया है.  राज्य मंत्री के लिए आतिथ्य भत्ता जो पहले  24,000 रुपये था, अब बढ़ाकर 29,500 रुपये हो गया है. उप मंत्री के लिए ये भत्ता 23,500 से बढ़ाकर 29,000 रुपये कर दिया गया है. सरकारी कार्यों के लिए यात्रा का भत्ता 15 रुपये प्रति किलोमीटर की जगह अब 25 रुपये प्रति किलोमीटर कर दिया गया है.

Latest and Breaking News on NDTV

गौरतलब है कि इस साल के अंत में बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. विधानसभा चुनाव से पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने मंत्रियों को ये बड़ा तोहफा दिया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com