विज्ञापन

'मई-जून में हत्या बढ़ जाती है, क्योंकि किसान खाली रहते हैं', बिहार में अपराध पर ADG का अटपटा बयान

बिहार के एडीजी कुंदन कृष्णन ने गुरुवार को आयोजित प्रेस कॉफ्रेंस में कहा, 'इधर हाल में कई हत्याएं हुई हैं. पिछले कई सालों से यह ट्रेंड रहा है. जब तक बरसात नहीं होती है, तब तक ये सिलसिला जारी रहता है.

बिहार के ADG कुंदन कृष्णन.

  • बिहार में हाल के दिनों में अपराध की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं, जिसमें कारोबारी, वकील, किसान और नेताओं की हत्याएं शामिल हैं.
  • बिहार के एडीजी कुंदन कृष्णन ने कहा कि अप्रैल से जून तक के महीनों में मर्डर की संख्या अधिक होती है क्योंकि किसान तब बेरोजगार रहते हैं.
  • नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एडीजी के बयान को अतार्किक बताया और राज्य में कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना:

Bihar Crime: बिहार में बीते कुछ दिनों से अपराध का ग्राफ काफी तेजी से बढ़ा है. राजधानी पटना में कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या से शुरू हुआ अपराध का सिलसिला लगातार जारी है. गुरुवार को पटना के पारस हॉस्पिटल में भर्ती एक बंदी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जदयू, भाजपा, राजद के नेताओं के साथ-साथ वकील, किसान, कारोबारियों की भी हत्या हुई है. इन घटनाओं से राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं. विपक्षी दलों के साथ-साथ एनडीए के सहयोगी भी बिहार सरकार की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं. इस बीच गुरुवार को बिहार के एडीजी कुंदन कृष्णन का एक अटपटा बयान सामने आया है. इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर बिहार पुलिस की कार्यशैली और सोच पर तंज किए जा रहे हैं.

अप्रैल, मई, जून के महीने में होते है ज्यादा मर्डरः ADG

बिहार के एडीजी कुंदन कृष्णन (ADG Kundan Krishnan) ने गुरुवार को आयोजित प्रेस कॉफ्रेंस में कहा, 'इधर हाल में कई हत्याएं हुई हैं. पिछले कई सालों से यह ट्रेंड रहा है. जब तक बरसात नहीं होती है, तब तक ये सिलसिला जारी रहता है. अप्रैल, मई-जून के महीने में वर्षों से ज्यादा मर्डर होते आए हैं. क्योंकि ज्यादातर किसानों के पास कोई काम नहीं होता है. बरसात होने के बाद किसान समाज के लोग व्यस्त हो जाते हैं.'

एडीजी ने आगे कहा, इस साल चुनाव है. मीडिया भी हत्या पर हत्या जैसी खबरें चलाते हैं. राजनीतिक दलों की ओर से भी घटनाओं पर नजरिया दिया जा रहा है. उसको लेकर भी हमलोग चिंतित हैं. नवयुवक पैसों के लिए सुपारी किलिंग करने लगे हैं.

तेजस्वी ने एडीजी के बयान पर उठाया सवाल

एडीजी कुंदन कृष्णन के इस बयान पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सवाल उठाया है. तेजस्वी ने बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर ADG STF कुंदन कृष्णन के बयान को अतार्किक बताया. उन्होंने कहा कि इससे पुलिस का मनोबल गिरता है. उन्होंने राज्य में कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति पर नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहराया है.

तेजस्वी बोले- पुलिस बारिश का बहाना बना रही है

तेजस्वी यादव ने कहा, पुलिस अभी बारिश का बहाना बना रही है. गर्मी में बोलेंगे गर्मी की वजह से अपराध बढ़ गया. ठंड में बोलेंगे कि ठंड की वजह से अपराध बढ़ गया. ये पुलिस की नाकामी है. पुलिस लाचार हो गई है. सीएम कुछ नहीं कर पा रहे हैं. और डिप्टी सीएम बेकार हैं.

चिराग पासवान ने एडीजी के बयान को बताया निंदनीय

ADG के बयान को चिराग पासवान ने भी निंदनीय बताया है. चिराग पासवान ने एक्स पर लिखा- बिहार पुलिस के ADG हेडक्वार्टर कुंदन कृष्णन का बयान अत्यंत निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है. हमारे अन्नदाता किसानों को अपरोक्ष रूप से हत्यारा बताना न सिर्फ उनके मान-सम्मान का अपमान है बल्कि उनके त्याग और परिश्रम का भी अनादर है. अपराधियों पर शिकंजा कसने के बजाय बिहार पुलिस का ध्यान बेवजह के बयानों पर ज्यादा है, जो बेहद चिंताजनक है. प्रशासन को अपनी प्राथमिकता स्पष्ट करनी चाहिए.

Latest and Breaking News on NDTV

पप्पू यादव को धमकी, सांसद बोले- एनकाउंटर करें नहीं तो चुरी पहन लें

इधर पटना के चंदन मिश्रा मर्डर मामले के बाद पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को धमकी मिली है. वैशाली के पीरापुर में रेप और हत्या के बाद परिवार से मिलने आए पप्पू यादव ने साफ तौर पर कहा कि पटना के पारस हॉस्पिटल मे फ़िल्मी इस्टाइल में हत्या के बाद धमकी आया. कहा कि आप इस मर्जर मे हाथ नहीं डालिये, आप मत जाइये. पप्पू यादव ने कहा मैं अपराधी का नाम बता रहा हूं, सरकार और प्रशासन को है हिम्मत तो करें इनकाउंटर नहीं चुरी पहन ले.

डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने भी एडीजी के बयान को गलत बताया

एडीजी के बयान पर बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा, अपराध को महीनों से जोड़ने का कोई औचित्य नहीं है. किसानों को इससे जोड़ना तो कतई सही नहीं है. किसान तो अन्नदाता है, हमारे लिए अन्न उगाता है. उन्होंने कहा कि बिहार में जंगलराज या नरसंहार जैसा अपराध नहीं होने दिया जाएगा. बालू माफिया को राज्य से खत्म कर दिया गया है.कानून का राज कायम होने और अपराधियों के मन में खौफ के सवाल पर सिन्हा ने कहा, निश्चित तौर पर ये बात सही है. एडीजी ने ये बयान किस संदर्भ में दिया है, उसका पता लगाया जा रहा है. गोपाल खेमका के मर्डर के मामले में सरकार ने तुरंत ही एक्शन लिया. एनकाउंटर भी किया गया.

एडीजी के बयान पर सोशल मीडिया पर लोग अपनी प्रतिक्रिया देते हुए तंज कस रहे हैं. कांग्रेस नेता गौरव पांधी ने इस एडीजी के बयान पर तंज करते हुए कहा कि क्या बकवास है ये.

Latest and Breaking News on NDTV

यह भी पढ़ें - बेमतलब का बयान... बिहार में बढ़ते अपराधों को ADG ने किसानों से जोड़ा तो बिफरे डिप्टी CM विजय सिन्हा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com