बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और वे खुलेआम प्रशासन को चुनौती दे रहे हैं. यही कारण है कि राज्य की कानून व्यवस्था पर विपक्ष भी नीतीश कुमार सरकार पर सवाल उठा रहा है. हत्या और लूटपाट की घटनाओं से राज्य में दहशत का माहौल है. ताजा मामला बिहार के सहरसा से आया है. यहां नकाबपोश अपराधी खुलेआम पेट्रोल पंप कर्मी से लूटपाट करते हुए नजर आ रहा है.
बिहार के नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने भी राज्य के कानून व्यवस्था पर लगातार सवाल खड़े कर रहे हैं. उन्होंने एक्स पर एक वीडियो शेयर कर सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि रिटायर्ड अधिकारी और अपराधी एनडीए सरकार चला रहे है.
बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के तिरी स्थित पूजा पेट्रोल पंप पर दिनदहाड़े लूट की एक बड़ी वारदात सामने आई है. चार अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने शाम के समय पेट्रोल पंप पर धावा बोला और 21 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए. यह पूरी घटना पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है.
फुटेज में दिख रहा है कि दो बाइकों पर सवार होकर चार अपराधी पेट्रोल पंप पर पहुंचते हैं. इनमें से एक अपराधी पहले पेट्रोल भरवाता है और फिर बाइक घुमाते ही हथियार निकालकर पंप कर्मी को डराने लगता है. अपराधी ने पंप कर्मी अजय कुमार को धमकाया और कहा कि अगर उसने शोर मचाया तो उसे गोली मार दी जाएगी. इसके बाद अपराधियों ने रुपयों से भरा बैग छीना और मौके से फरार हो गए. दिनदहाड़े हुई इस लूट की घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की तलाश कर रही है.
सहरसा में हथियारबंद अपराधियों ने पेट्रोल पंप लूटा।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) February 6, 2025
कमजोर और बेबस मुख्यमंत्री के कारण अपराधियों के हौसले बुलंद है। बिहार की बदहाल विधि व्यवस्था के कारण प्रदेश में हत्या, गोलीबारी, बलात्कार, लूट, चोरी, छिनतई, अपहरण व रंगदारी की घटनाएं सामान्य हो गयी है। सरकार में बेचारे मंत्री और… pic.twitter.com/aCYor5tzAe
तेजस्वी यादव ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, 'सहरसा में हथियारबंद अपराधियों ने पेट्रोल पंप लूटा. कमजोर और बेबस मुख्यमंत्री के कारण अपराधियों के हौसले बुलंद है. बिहार की बदहाल विधि व्यवस्था के कारण प्रदेश में हत्या, गोलीबारी, बलात्कार, लूट, चोरी, छिनतई, अपहरण व रंगदारी की घटनाएं सामान्य हो गयी है. सरकार में बेचारे मंत्री और मुख्यमंत्री सिर्फ़ मुकदर्शक है. रिटायर्ड अधिकारी और अपराधी एनडीए सरकार चला रहे है.
एक और एक्स पोस्ट में तेजस्वी ने कहा, 'अपराध से कितना त्रस्त है बिहार, हर जिले में हो रही है हत्या, लूट और बलात्कार. बिहार की गलियां खून से रंगी है. अपराधियों का राज है और सरकार मौन है. लेकिन अब और नहीं सहेगा बिहार. नीतीश-भाजपा सरकार के चौपट राज को खत्म करने के लिए है तैयार.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं