विज्ञापन
This Article is From Dec 02, 2017

लालू यादव का भाजपा पर निशाना, बोले- एक समय लोग बाघ से डरते थे, आज गाय से डरते हैं

लालू प्रसाद ने दावा कि एक समय लोग बाघ और सियार से डरते थे लेकिन आज गाय से डरते हैं.

लालू यादव का भाजपा पर निशाना,  बोले- एक समय लोग बाघ से डरते थे, आज गाय से डरते हैं
लालू प्रसाद यादव (फाइल फोटो)
  • राजद सुप्रीमो लालू यादव ने भाजपा पर साधा निशाना.
  • लालू ने कहा- एक समय बाघ से लोग डरते थे, मगर अब गाय से.
  • लालू यादव ने नीतीश कुमार पर भी जमकर हमला बोला.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना: गोरक्षा के नाम पर हो रहे अपराध पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भाजपा पर हमला बोला है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने दावा कि एक समय लोग बाघ और सियार से डरते थे लेकिन आज गाय से डरते हैं. उन्होंने कहा कि इस स्थिति के लिए भाजपा जिम्मेदार है. बता दें कि लालू यादव गया जिले के एक अनाथालय के सौ साल पूरे होने के उपल्क्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे. 

यह भी पढ़ें -बदजुबानी में लालू यादव और तेजप्रताप के बीच चल रही स्पर्धा!

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लालू यादव ने कहा, 'एक समय था जब लोग बाघ और सियार से डरते थे. लेकिन आज लोग गाय से डरते हैं. ऐसी ऐसी स्थिति भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने कर दी है. उन्होंने कहा, 'सद्दाम हुसैन की तरह चाहे तो लोग मुझे फांसी पर लटका दें लेकिन मैं नरेंद्र मोदी के सामने नहीं झुकने वाला.' 

यह भी पढ़ें - सीएम नीतीश ने लालू पर फिर किया 'ट्वीट वार', बोले- घोटालों को उजागर करना और...

लालू ने आरोप लगाया, 'पूरी तरह से भाजपा के लोग मुझे फंसाने में लगे हुए हैं. लेकिन देश की जनता सब देख रही है. आने वाले समय में ऐसे लोगों को करारा जवाब दिया मिलेगा.' उन्होंने आरोप लगाया, 'मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गिरगिटिया पहलवान हैं. वह गिरगिट की तरह रंग बदलते हैं. उनका अपना कोई औचित्य नहीं है. वह पलटू राम हैं. कब, किसके साथ पलटी मार दें यह कहा नहीं जा सकता.'

VIDEO: लालू प्रसाद समेत कई वीआईपी सुरक्षा में हुई कटौती (इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com