विज्ञापन
This Article is From Nov 23, 2017

नालंदा में निगरानी विभाग के हत्थे चढ़ा 1.32 लाख रुपये बतौर रिश्वत लेते जूनियर इंजीनियर

बिहार के नालंदा में राज्य निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की एक टीम ने योजना एवं विकास विभाग के कनीय अभियंता राजकुमार प्रसाद को एक व्यक्ति से रिश्वत के तौर पर एक लाख 32 हजार रुपये लेते हुए आज रंगेहाथ धर दबोचा.

नालंदा में निगरानी विभाग के हत्थे चढ़ा 1.32 लाख रुपये बतौर रिश्वत लेते जूनियर इंजीनियर
प्रतीकात्मक तस्वीर
पटना: बिहार के नालंदा में हिलसा से राज्य निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की एक टीम ने योजना एवं विकास विभाग के कनीय अभियंता राजकुमार प्रसाद को एक व्यक्ति से रिश्वत के तौर पर एक लाख 32 हजार रुपये लेते हुए आज रंगेहाथ धर दबोचा. पुलिस उपाधीक्षक महाराजा कनिष्क कुमार सिंह के नेतृत्व में पटना स्थित ब्यूरो के मुख्यालय की एक टीम ने हिलसा के कौशिक नगर स्थित उनके निजी किराए के एक मकान से राजकुमार प्रसाद को एक व्यक्ति से रिश्वत के तौर पर एक लाख 32 हजार रुपये लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया. 

यह भी पढ़ें - पुलिस कर्मी पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार

सिंह ने बताया कि चिकसौरा थाना के बरियापुर निवासी वार्ड सदस्य एवं ठेकेदार अनुज कुमार ने शिकायत की थी कि सात निश्चय योजना के तहत उनके द्वारा कुल 12 लाख 22 हजार रुपये की लागत से नाली-गली के निर्माण के लिए राजकुमार द्वारा रिश्वत के तौर पर उनसे एक लाख 32 हजार रुपये की मांग की जा रही है. गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ किए जाने के बाद उन्हें पटना स्थित निगरानी की विशेष अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा.

VIDEO: संसद में उठा एनएचआईए अधिकारियों को रिश्वत देने का मामला

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
''नाजी सरकार'': अनुराग कश्‍यप और तापसी पन्‍नू के यहां छापेमारी पर तेजस्‍वी यादव ने केंद्र पर साधा निशाना..
नालंदा में निगरानी विभाग के हत्थे चढ़ा 1.32 लाख रुपये बतौर रिश्वत लेते जूनियर इंजीनियर
नीतीश सरकार के शपथ ग्रहण का तेजस्वी की पार्टी RJD ने किया बायकॉट, कहा- NDA के खिलाफ है जनादेश 
Next Article
नीतीश सरकार के शपथ ग्रहण का तेजस्वी की पार्टी RJD ने किया बायकॉट, कहा- NDA के खिलाफ है जनादेश 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com