केंद्रीय मंत्री और हम पार्टी के संस्थापक जीतन राम मांझी ने एनडीए की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि उनकी पार्टी को एनडीए से आगामी विधानसभा चुनाव में 20 सीट मिलनी चाहिए. बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी को दिल्ली और झारखंड में समझा गया है. उन्होंने एनडीए की मुश्किलें बढ़ाते हुए कहा है कि अब बिहार में धोखा नहीं चलेगा.
बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने कहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी को 20 सीटें मिलनी चाहिए जबकि उनके कार्यकर्ताओं ने 40 सीटों का दावा कर रखा है. जीतन राम मांझी ने कहा है कि बतौर मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने सभी वर्गों का ध्यान रखा है. छात्र की समस्याएं हों या फिर आम लोगों की समस्याएं, सभी को प्रमुखता दी है.
सभी वर्गों का समर्थन है
उन्होंने कहा है कि हम जनता के बीच जा रहे हैं. उनसे संवाद कर रहे हैं. उनकी मांगों को हम प्रमुखता से देख रहे हैं. उन्होंने कहा- भुइंया और मुसहर की संख्या लगभग 60-70 लाख के बीच है. ऐसे में हमें उनका ख्याल रखना जरूरी है.
बता दें कि केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र के शकूराबाद बाजार में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन समारोह को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे. इस मौके पर पूर्व डीएसपी प्रशांत भूषण श्रीवास्तव और शिक्षक सुनील कुमार ने हम की सदस्यता ग्रहण की.
हम बिहार में अपना औकात दिखाना चाहते हैं
बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने कहा कि हम अपने समाज को, अपने प्रदेश की जनता को दिखाना चाहते हैं. हम बिहार का विकास चाहते हैं. ऐसे में हम चाहते हैं कि हमारी मांगों को प्रमुखता दी जाए. झारखंड और दिल्ली जैसी बात हुई तो धोखा होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं