बिहार (Bihar) में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (JDU) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक शनिवार को राजधानी पटना में शुरू हुई. जेडीयू की यह बैठक ऐसे समय हो रही है जब 24 दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश में पार्टी के 6 विधायकों ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थाम लिया. जेडीयू अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) रविवार यानी कल बैठक को संबोधित करेंगे.
पिछले करीब 14 महीने से बैठक नहीं होने के कारण कल तक इस बैठक को खानापूर्ति माना जा रहा था. हालांकि, अरुणाचल प्रदेश के राजनीतिक घटनाक्रम के बाद अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि पार्टी का क्या रूख अपने सहयोगी भाजपा के प्रति रहता है. बिहार विधानसभा चुनाव के बाद यह पहली बैठक है.
अरुणाचल में JDU के 6 विधायकों के पाला बदलने पर आई BJP की प्रतिक्रिया
जनता दल यूनाइटेड के विधायकों के पाला बदलने से जुड़े सवाल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को टाल मटोल वाला जवाब रहा. सीएम से पूछा गया...जेडीयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के नाते अरुणाचल प्रदेश में आपके 6 विधायक बीजेपी में चले गए हैं, इसे आप किस रूप में देख रहे हैं? उन्होंने टालते हुए लहजे में कहा, "ऐसी कोई बात नहीं है, अभी हम लोगों की मीटिंग है, कॉन्फ्रेंस है, वो अलग हो गया है..." इतना कहकर नीतीश कुमार आगे बढ़ गए.
वहीं, बीजेपी नेता और बिहार की उप मुख्यमंत्री रेणु देवी ने कहा, "जो गये वो अपने मर्जी से गये." उन्होंने कहा कि उनका (जेडीयू विधायक) मन हो रहा है तो हम क्या कर सकते हैं. बिहार में इसका कोई असर नहीं पड़ने वाला है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं