विज्ञापन
This Article is From Feb 18, 2025

Jamui Violence : कौन हैं खुशबू पांडे जिन्हें भड़काऊ भाषण देने के लिए पुलिस ने किया गिरफ्तार

झाझा थाने के उपनिरीक्षक नंदन राय ने घटना के संबंध में सात नामजद और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. गिरफ्तारी के बाद खुशबू पांडे को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लाया गया और फिर मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया.

Jamui Violence : कौन हैं खुशबू पांडे जिन्हें भड़काऊ भाषण देने के लिए पुलिस ने किया गिरफ्तार
जमुई:

बिहार के जमुई में रविवार को दो गुटों के बीच हुई पत्थरबाजी मामले में पुलिस ने खुशबू पांडे को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक सोमवार रात को पुलिस ने उन्हें भड़काऊ भाषण देने के इल्जाम में गिरफ्तार किया है. जमुई की जिला मजिस्ट्रेच अभिलाषा शर्मा ने उनकी गिरफ्तारी की पुष्टी की है. 

भड़काऊ भाषण देने के आरोप में किया गया गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि पांडे पर हनुमान चालीसा पाठ के दौरान भड़काऊ भाषण देने और आपत्तिजनक नारे लगाने का आरोप है, जिसके कारण कथित तौर पर दो समुदायों की बीच झड़प हुई. इसके अलावा पांडे और अन्य लोगों पर पुलिस को बताए बिना कार्यक्रम के आयोजन करने और लोगों को एकत्रित करने का भी आरोप है. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें वह भड़काऊ भाषण देते हुए नजर आ रही हैं. 

50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

झाझा थाने के उपनिरीक्षक नंदन राय ने घटना के संबंध में सात नामजद और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. गिरफ्तारी के बाद पांडे को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लाया गया और उसके बाद सोमवार रात को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया और फिर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. 

रविवार को किया गया था कार्यक्रम का आयोजन

हिंदू स्वाभिमान संगठन के सदस्यों ने रविवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया था जो उस वक्त हिंसक हो गया जब एक भीड़ ने कार्यक्रम से लौट रहे लोगों पर पत्थरों और ईंटों से हमला कर दिया. इस हमले में जमुई नगर परिषद के उपाध्यक्ष नीतीश कुमार साहू और 'हिंदू शेरनी' के नाम से मशहूर पांडे समेत कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. 

हमलावरों ने वाहनों में भी की थी तोड़फोड़

हमलावरों ने हमले के दौरान कई वाहनों में तोड़फोड़ भी की. बढ़ते तनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन ने अफवाहों को फैलने से रोकने और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए जमुई में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं. पुलिस ने इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार  किया है. 

कौन हैं खुशबू पांडे?

खुशबू पांडे को जमुई में हिंदू शेरनी के नाम से जाना जाता है. वह मलयपुर निवासी हैं. खुशबू पांडे अपने भाषणों के लिए जानी जाती हैं. इस वजह से इलाके में उन्हें लोग हिंदू शेरनी कहते हैं. साथ ही वह हिंदू स्वाभिमान संगठन की संयोजिका भी हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com