विज्ञापन
This Article is From May 06, 2018

विशेष दर्जा से इनकार करके बिहार से अन्याय किया जा रहा है : JDU

जदयू ने कहा है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा बिहार को विशेष दर्जा देने से इनकार करना ‘अन्याय’ के बराबर है.

विशेष दर्जा से इनकार करके बिहार से अन्याय किया जा रहा है : JDU
नीतीश कुमार (फाइल फोटो)
  • जेडीयू ने फिर उठाई विशेष राज्य के दर्जे की मांग
  • जेडीयू ने कहा कि विशेष दर्जा ना देना बिहार से अन्याय
  • जदयू महासचिव आरसीपी सिंह ने कही यह बात
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना: जदयू ने कहा है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा बिहार को विशेष दर्जा देने से इनकार करना ‘अन्याय’ के बराबर है. जदयू ने सवाल किया कि केंद्र राज्य को विशेष सहायता मुहैया कराने की कोई प्रतिबद्धता क्यों नहीं जता रहा है जैसा वह आंध्र प्रदेश में कर रहा है. उल्लेखनीय है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नीत जदयू ने एक वर्ष से कम समय पहले ही भाजपा नीत राजग के साथ एक गठबंधन किया है. 

यह भी पढ़ें: बिजली के क्षेत्र में जो कहा, वह करके दिखाया : नीतीश कुमार

जदयू महासचिव आरसीपी सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘रघुराम राजन समिति ने बिहार को 10 सबसे कम विकसित राज्यों में शामिल किया था. समग्र विकास सूचकांक के आधार पर तैयार सूची में हमारा स्थान नीचे से दूसरा है.’’ सिंह राज्य के विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी और शहर के विचार मंच ‘एशियन डेवलप्मेंट रिसर्च इंस्टीट्यूट’ (एडीआरआई) द्वारा संयुक्त रूप से बिहार को सहायता की मांग पर जोर देने के लिए आहूत सर्वदलीय बैठक में शामिल होने के बाद बोल रहे थे.

VIDEO: नीतीश का BJP को इशारा: सांप्रदायिकता से कोई समझौता नहीं

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com