विज्ञापन

हिंदू-मुस्लिम... 138 लोगों के पिता का एक ही नाम, बिहार के इस अनोखे मामले ने किया हैरान

बिहार विधान परिषद के तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र उपचुनाव के लिए जारी मतदाता सूची में चौंकाने वाली गलती सामने आई है. अजीबोगरीब गलती का मामला मुजफ्फरपुर के औराई प्रखंड क्षेत्र के बूथ नंबर 54 से जुड़ा है. (कौशल किशोर पाठक)

हिंदू-मुस्लिम... 138 लोगों के पिता का एक ही नाम, बिहार के इस अनोखे मामले ने किया हैरान
पटना:

यूं तो बिहार कई वजहों से हमेशा चर्चा में रहता है. यहां कई चीजें अच्छी हैं तो कुछ चीजें ऐसी भी हैं, जिनके कारण राज्य की छवि धूमिल होती है. अभी हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया, जिसे जानने के बाद आप भी अपना माथा पीट लेंगे. दरअसल, बिहार के मुजफ्फरपुर में तिरहुत स्नातक उपचुनाव के मतदाता सूची में गड़बड़ी पाई गई है. सबसे हैरान कर देने वाली बात ये है कि सैकड़ों वोटर्स के पिता का नाम एक ही है. मुस्लिम मतदाताओं के पिता के भी नाम एक ही हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, 138 वोटर्स के पिता का नाम मुन्ना कुमार है. आखिर में सवाल उठ रहा है कि ये मुन्ना कुमार कौन है.

औराई प्रखंड के बूथ संख्या 54 से ये मामला जुड़ा हुआ है. 724 वोटरों में 138 के पिता का एक नाम मुन्ना कुमार.

बिहार विधान परिषद के तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र उपचुनाव के लिए जारी मतदाता सूची में चौंकाने वाली गलती सामने आई है. अजीबोगरीब गलती का मामला मुजफ्फरपुर के औराई प्रखंड क्षेत्र के बूथ नंबर 54 से जुड़ा है.

औराई प्रखंड कार्यालय द्वारा जारी इस सूची में सैकड़ों मतदाताओं के पिता का नाम मुन्ना कुमार दर्ज किया गया है. 724 मतदाताओं में से मुन्ना कुमार के 138 पुत्र..औराई मतदाता सूची में 138 मतदाताओं के पिता का नाम दर्ज है..यह गलती मतदाताओं में न केवल भ्रम की स्थिति पैदा कर रही है, बल्कि उन्हें मायूस भी कर रही है. इससे मतदाताओं में गहरी नाराजगी है.

इन मतदाताओं को आशंका है कि कहीं उन्हें मतदान से वंचित न कर दिया जाए..बताया गया है कि जिन मतदाताओं के पिता के नाम का पहला अक्षर एम है, उनका नाम यूनिकोड फॉन्ट की वजह से मुन्ना कुमार दर्ज हो गया. इसे कंप्यूटर एरर बताया जा रहा है.

तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त सरवणन एम ने बताया कि यह एक तकनीकी त्रुटि है.. जिसे चुनाव बाद सुधार दिया जाएगा. उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस गलती के कारण किसी भी मतदाता को उनके मताधिकार से वंचित नहीं किया जाएगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com