विज्ञापन
This Article is From Oct 12, 2024

VIDEO: दशहरा जुलूस में शामिल हाथी हुआ बेकाबू, जमकर मचाया उत्पात; कई गाड़ियों को रौंदा

छपरा के एकमा बजार के पास हाथी ने उत्पात मचाया है. बताया जाता है कि भीड़ के हल्ला मचाने पर हाथी भड़क गया.

VIDEO: दशहरा जुलूस में शामिल हाथी हुआ बेकाबू, जमकर मचाया उत्पात; कई गाड़ियों को रौंदा
नई दिल्ली:

बिहार के छपरा में दशहरा के जुलूस में एक हाथी बेकाबू हो गया. भड़के हाथी ने सड़क पर जमकर उत्पात मचाया. उसने सड़क पर खड़ी कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. महावत को कंट्रोल करने की कोशिश करता रहा. लेकिन वह विफल रहा है. वीडियो में हाथी के पीठ पर 3 लोग बैठे नजर आ रहे हैं.

दरअसल, जुलूस में शामिल हाथी एकाएक बिगड़ गया और अपना तांडव मचाना शुरू कर दिया, उसने सड़क पर खड़ी कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. सड़क किनारे खड़ी एक कार को उठाकर पटक दिया. बेकाबू हाथ ने पोल को भी नुकसान पहुंचाया है. साथ ही 2 कार और 3 बाइक को पटक कर तोड़ दिया. 

जानकारी के अनुसार एकमा बजार के पास हाथी ने उत्पात मचाया है. बताया जाता है कि भीड़ के हल्ला मचाने पर हाथी भड़क गया. बाद में महावत ने हाथी को भीड़भाड़ वाले इलाके से बाहर ले गया. हाथी को पेड़ से बांधकर शांत किया गया. जानकारी मिलने पर वन विभाग के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com