
Jehanabad DM Viral Video: पैसा खाकर बैठ गए हो, केवल मिस्त्री को बताना ही काम है क्या तुम्हारा, आप और आपके बाप भी करेंगे... उक्त बातें कही हैं बिहार के जहानाबाद जिले की डीएम अलंकृता पांडेय ने. जहानाबाद का एक इलाका इन दिनों डायरिया के चपेट में है. इस इलाके के 60-70 लोग डायरिया की चपेट में आ चुके हैं. इलाके में लगातार बढ़ते डायरिया के प्रकोप पर डीएम अलंकृता पांडेय खुद सड़कों पर उतरीं. उन्होंने इलाके का जायजा लिया. डीएम के निरीक्षण के दौरान चिकित्सा विभाग के साथ-साथ दूसरे सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे. इस दौरान इलाके में गंदगी देख डीएम बुरी तरह से भड़क उठी. फिर उन्होंने PHED इंजीनियर और अन्य कर्मचारियों को तगड़ी फटकार लगाई. जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
जहानाबाद के काको नगर पंचायत में डायरिया का प्रकोप
दरअसल जहानाबाद में डायरिया का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी अलंकृता पांडेय ने शनिवार को काको नगर पंचायत के डायरिया प्रभावित इलाकों का दौरा कर हालात का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान गंदगी और नल-जल योजना के खराब क्रियान्वयन को देखकर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताई और पीएचईडी के जूनियर इंजीनियर सहित कई अधिकारियों को फटकार लगाई.
बिहार के जहानाबाद की डीएम अलंकृता पाण्डेय का पारा अचानक हाई हो गया. डायरिया प्रभावित क्षेत्र में सफाई व्यवस्था देखने पहुंची थीं. बदहाली देखकर जमकर फटकार लगायीं.
— sachkhabar (@sachkhabar7) August 3, 2025
वीडियो वायरल हुआ है.#Bihar #Jahanabad #DM #bre pic.twitter.com/fHIeas37xT
गंदगी और कुव्यवस्था देख अधिकारियों से जवाब-तलब
डीएम ने JE को सख्त लहजे में कहा कि नहीं करेंगे तो आप और आपके बाप भी करेंगे. डीएम ने मोहल्लों में फैली गंदगी, क्षतिग्रस्त पाइपलाइन और नल जल आपूर्ति को लेकर जिम्मेदार अधिकारियों से जवाब-तलब किया. उन्होंने निर्देश दिया कि नल-जल योजना की आपूर्ति तुरंत दुरुस्त किया जाए और प्रभावित क्षेत्रों में क्लोरीन की मात्रा नियमित रूप से मिलाई जाए.

डायरिया प्रभावित क्षेत्र का जायजा लेतीं डीएम.
लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्तः डीएम
नगर पंचायत को निर्देश दिया कि पूरे क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया जाए साथ ही स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया कि डायरिया के हर मरीज की निगरानी सुनिश्चित हो. डीएम अलंकृता पांडेय ने कहा कि लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी. संबंधित विभागों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि जल्द से जल्द गंदगी और जल संकट की समस्या का समाधान किया जाए.
4 लोगों की हो चुकी मौत, हालांकि डायरिया से मौत की पुष्टि नहीं
निरीक्षण के दौरान डीएम के साथ सिविल सर्जन, पीएचईडी के अधिकारी, बीडीओ, नगर पंचायत के कर्मी और प्रशासनिक पदाधिकारी भी मौजूद थे. गौरतलब है कि काको बाजार के कुरैशी मोहल्ला, कोइरी टोला, पासवान टोली सहित कई इलाकों में डायरिया फैल चुका है. अब तक एक बच्ची समेत चार लोगों की मौत की अपुष्ट सूचना है, जबकि दर्जनों लोग इलाजरत हैं.
निरीक्षण के बाद मीडिया से बात करते हुए डीएम ने कहा कि इन इलाकों से अभी तक 60-70 लोगों के डायरिया की चपेट में आने की सूचना मिली है. जिन्हें सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया. कई लोगों इलाज के बाद अपने घर लौट चुके है. कई अभी इलाजरत है. डीएम ने डायरिया से किसी के मौत की पुष्टि नहीं की. उन्होंने यह भी कहा कि अब स्थिति धीरे-धीरे कंट्रोल में आ रही है.
(जहानाबाद से मुकेश की रिपोर्ट)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं