विज्ञापन

बिहार चुनाव में बढ़ी हथियारों की डिमांड, मुंगेर में पकड़ी गई अवैध हथियार बनाने की फैक्टरी

मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि हेमजापुर थाना अंतर्गत एक व्यक्ति हथियारों की डिलीवरी देने के लिए जा रहा है.

बिहार चुनाव में बढ़ी हथियारों की डिमांड, मुंगेर में पकड़ी गई अवैध हथियार बनाने की फैक्टरी
  • मुंगेर में चुनाव के दौरान अवैध हथियारों की मांग बढ़ने से पुलिस के लिए नियंत्रण रखना चुनौती बन जाती है.
  • मुंगेर पुलिस ने दियारा क्षेत्र में अवैध मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा कर दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया.
  • पुलिस ने हथियार तस्कर जामा महतो को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर चार मिनी गन फैक्ट्रियों पर छापेमारी की.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

चुनाव का मौसम आते ही मुंगेर में हथियारों की मंडी में तेजी आ जाती है. ऐसे में पुलिस के लिए खासी चुनौती हो जाती है कि वो इन हथियारों की मंडी पर नकेल कसे. ताजा मामले में मुंगेर पुलिस ने दियारा में संचालित अवैध मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया. जहां से पुलिस ने दो हथियार तस्कर को 15 निर्मित और 8 अर्ध निर्मित पिस्टल और पिस्टल बनाने के ढेरों उपकरण के साथ गिरफ्तार किया. दरअसल, बिहार का मुंगेर पूरे देश में अवैध हथियारों की मंडी के नाम से जाना जाता है. यहां अवैध हथियार खरीदने बिहार ही नहीं, बल्कि देश के कई जगहों से अपराधी के साथ-साथ सफेदपोश के लोग भी आते हैं. 

पुलिस कर रही कार्रवाई

लोकसभा का चुनाव हो या विधानसभा चुनाव, मुंगेर के अवैध हथियारों की मंडी में काफी तेजी आ जाती है. या तो यूं कहें कि मुंगेरिया पिस्टल की डिमांड काफी बढ़ जाती है, लेकिन मुंगेर पुलिस की तरफ से भी लगातार अवैध हथियार निर्माताओं के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जाती है. मुंगेर में 6 नवंबर को मतदान है. इसी को ध्यान में रखते हुए मुंगेर एसपी के निर्देश पर स्थानीय थाना की पुलिस के साथ पैरा मिलिट्री फोर्स लगातार एरिया डोमिनेशन कर रही है. एरिया डोमिनेशन के दौरान पुलिस को मिनी गन फैक्ट्री का पता चला. 

मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि हेमजापुर थाना अंतर्गत एक व्यक्ति हथियारों की डिलीवरी देने के लिए जा रहा है.  एसडीपीओ सदर के नेतृत्व में एक टीम जब लगमा बस स्टैंड पहुंची तो वो व्यक्ति झोला लेकर भागने का प्रयास किया . पुलिस ने उसे पकड़ कर जब थैला की तलाशी ली तो उससे 15 निर्मित पिस्टल, मैगजीन सहित बरामद हुआ.  उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उसकी पहचान हेमजपुार थाना क्षेत्र निवासी जामा महतो उर्फ जमादार महतो के रूप में हुई. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने नाव से गंगा पार कर फरदा दियारा में छापेमारी की, जहां से पुलिस ने चार मिनीगन फैक्टरी को पकड़ा. वहां से सफियासराय थाना क्षेत्र निवासी रौशन यादव को गिरफ्तार किया़ गया. जबकि हथियार बनाने वाले सभी कारीगर गंगा और काश के जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. पुलिस ने वहां से कुल 15 निर्मित पिस्टल , 4 बेश मशीन, 8 अर्धनिर्मित पिस्टल, 1 हैंड बेस मशीन सहित बड़ी संख्या में हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए. एसपी ने बताया कि फरार चारों लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. 

मुंगेर जिले में पिछले एक महीने के अंदर की कार्रवाई  

  • 21 सितंबर को -  मुफ़ासिल थाना क्षेत्र में बाकरपुर स्थित एक घर में पुलिस ने छापेमारी कर दो मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया. जहां से हथियार बनाते दो हथियार निर्माता मोहम्मद समीर और तारीफ़ अनवर को गिरफ्तार किया गया. यहां से पुलिस ने एक देशी कट्टा , तीन अर्द्धनिर्मित पिस्टल और हथियार बनाने के ओजार बरामद किए. 
  • 25 सितंबर -  मुफ़ासिल थाना क्षेत्र के में ही मिर्जापुर बरदह मे गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर मो. जियाउधीन के घर से मिनी गन फैक्ट्री को पकड़ा गया.  यहां से पुलिस ने एक हथियार निर्माता इबरार अली को गिरफ़्तार किया. यहां से पुलिस ने चार अर्धनिर्मित पिस्टर, 7 निंदा कारतूस, एक बेश मशीन, एक ड्रिल मशीन के अलाव हथियार बनाने के ढेरों उपकरण बरामद किए. हालांकि, छापेमारी की भनक लगते ही मुख्य आरोपी जियाउद्दीन फरार हो गया. 
  • 8 अक्टूबर -  मुफसिल थाना पुलिस ने गंगा पार तोफ़ीर दियारा में छापेमारी कर गंगा किनारे झाड़ियों के आड़ में चल रहे हथियार निर्माण का भंडाफोड़ किया गया. यहां से एक हथियार निर्माता को एक निर्मित पिस्टल , दो अर्धनिर्मित पिस्टल और हथियार बनाने के ढेरों सामान के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार हथियार निर्माता का नाम हिमांशु कुमार है, जो मुफ़ासिल थाना क्षेत्र का ही रहने वाला था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com