विज्ञापन

सिर्फ कुर्सी के लिए पाला बदलते हैं नीतीश, अवसरवादी है JDU-BJP गठबंधन... बिहार में NDA पर बरसे खरगे

Mallikarjun Kharge on NDA: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने रविवार को बिहार के बक्सर में आयोजित रैली में NDA पर तीखा हमला बोला हैं. उन्होंने नीतीश कुमार को मौकापरस्त नेता बताते हुए कहा कि वो सिर्फ कुर्सी के लिए पाला बदलते हैं.

सिर्फ कुर्सी के लिए पाला बदलते हैं नीतीश, अवसरवादी है JDU-BJP गठबंधन... बिहार में NDA पर बरसे खरगे
बक्सर रैली को संबोधित करते कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे.

Mallikarjun Kharge Buxsar Rally: बिहार के बक्सर जिले में आयोजित ‘जय बापू, जय भीम और जय संविधान' रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने नीतीश कुमार की पार्टी जदयू और भाजपा के गठबंधन पर तीखा हमला बोला. खरगे ने बिहार में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सत्तारूढ़ गठबंधन को ‘अवसरवादी' करार देते हुए आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार केवल ‘कुर्सी' के लिए पाला बदलते हैं.

बक्सर के डलसागर स्टेडियम में हुई कांग्रेस की रैली

बक्सर के डलसागर स्टेडियम में पार्टी की ‘जय बापू, जय भीम और जय संविधान' रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने बिहार के लोगों से इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को सत्ता से बाहर करने की अपील की.

'नीतीश ने कुर्सी के लिए गांधी की हत्या करने वाली विचारधारा से हाथ मिलाया'

कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया, ‘‘नीतीश कुमार और भाजपा के बीच गठबंधन अवसरवादी है. यह राज्य के लोगों के लिए अच्छा नहीं है. नीतीश कुमार सिर्फ ‘कुर्सी' (मुख्यमंत्री पद) के लिए पाला बदलते हैं. जद(यू) प्रमुख ने महात्मा गांधी की हत्या करने वाली विचारधारा से हाथ मिला लिया है.''

1.25 लाख करोड़ के पैकेज का क्या हुआः खरगे

कांग्रेस नेता ने सवाल किया कि बिहार के लिए 1.25 लाख करोड़ रुपये के पैकेज के प्रधानमंत्री मोदी के वादे का क्या हुआ. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ‘‘झूठ की फैक्टरी'' चला रहे हैं. खरगे ने दावा किया, ‘‘बिहार के लोगों को नीतीश कुमार से पूछना चाहिए कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 18 अगस्त 2015 को बिहार के लिए 1.25 लाख करोड़ रुपये के पैकेज का जो वादा किया था, उसका क्या हुआ? मोदी जी झूठ की फैक्टरी चला रहे हैं.''

पीएम मोदी और बीजेपी हमें दुश्मन की तरह देखती हैंः खरगे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आगे कहा, "पीएम मोदी और बीजेपी हमें दुश्मन की तरह देखते हैं. जिस तरह से उन्होंने राहुल गांधी, सोनिया गांधी और रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है यह सिर्फ कांग्रेस पार्टी को परेशान करने और पार्टी को खत्म करने के लिए है. गांधी परिवार किसी के सामने झुकने वाला नहीं है. वे देश के लिए लड़ते रहेंगे."

कांग्रेस नेता ने लोगों से आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में राजग सरकार को सत्ता से बाहर करने तथा ‘महागठबंधन' के दलों को वोट देने का आह्वान किया.

'नेशनल हेराल्ड मामले में चार्जशीट कांग्रेस नेताओं को डराने के लिए'

अपने भाषण का दौरान खरगे ने नेशनल हेराल्ड केस का जिक्र करते हुए कहा कि गांधी परिवार को परेशान किया जा रहा है गांधी परिवार देश के लिए जान देने वाला परिवार है. नेहरू ने आनंद भवन दान कर दिया था. राजीव गांधी ने देश की खातिर अपना जीवनदान कर दिया था. उन्होंने कहा कि ऐसे में इस गांधी परिवार को लगातार परेशान किया जा रहा है. नेशनल हेराल्ड केस में चार्जशीट के माध्यम से इनको तंग करने का प्रयास किया जा रहा है. 

जाति-धर्म के आधार पर समाज को बांटती है भाजपा और RSS

कांग्रेस अध्यक्ष ने यह आरोप भी लगाया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और भाजपा समाज के ‘कमजोर वर्गों के कल्याण के पक्ष में नहीं है. उन्होंने दावा किया, ‘‘वे गरीबों, महिलाओं और समाज के कमजोर वर्गों के खिलाफ हैं...वे (आरएसएस-भाजपा) समाज की बेहतरी के बारे में नहीं सोच सकते. वे जाति और धर्म के आधार पर समाज को बांटने में विश्वास करते हैं.''

हाल ही में संसद से पारित हुए वक्फ संशोधन बिल पर कांग्रेस अध्यक्ष कहा कि संसद से पारित किया गया वक्फ (संशोधन) अधिनियम भाजपा, आरएसएस की समुदायों के बीच विभाजन पैदा करने की साजिश है. 

नीतीश कुमार मौकापरस्त नेताः खरगे

बक्सर पहुंचे मल्लिकार्जुन खड़गे ने नीतीश कुमार को मौका परस्त नेता बताते हुए कहा कि यह देश के खातिर नहीं सत्ता बदलते हैं और नहीं बिहार की गरीब जनता के खातिर मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि नीतीश कुमार देश को बर्बाद करने के लिए अछूतों को बर्बाद करने के लिए गरीबों का बर्बाद करने के लिए टूटते हैं और दूसरे से जुड़ जाते हैं.

बिहार के लोगों को सीखने की जरूरत नहींः खरगे

कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि बिहार समाज सुधार की भूमि रही है. बिहार के लोगों को सीखने की जरूरत नहीं है. लेकिन मोदी जी बिहार वालों को ज्यादा ज्ञान देते हैं. बिहार के लोग वसुओं के पक्के हैं. गांधी जी ने चंपारण से यात्रा की शुरुआत की थी जो देश की आजादी के लिए शुरू हुआ था मैं बिहार के धरती को नमन करता हूं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: