विज्ञापन

सीएम नीतीश जाएंगे कटिहार, बिहार के 'प्रेमचंद' अनूप लाल मंडल की प्रतिमा का करेंगे अनावरण

कटिहार जिला के समेली प्रखंड में साल 1896 में साहित्यकार अनूप लाल मंडल का जन्म हुआ था. उनका पहला उपन्यास साल 1929 में प्रकाशित हुआ था.

सीएम नीतीश जाएंगे कटिहार, बिहार के 'प्रेमचंद' अनूप लाल मंडल की प्रतिमा का करेंगे अनावरण
  • मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 28 जुलाई को कटिहार के समेली प्रखंड में अनूप लाल मंडल की प्रतिमा का अनावरण करेंगे
  • अनूप लाल मंडल का जन्म 1896 में समेली प्रखंड में हुआ था और उन्होंने लगभग 19 उपन्यास लिखे थे
  • उनकी प्रमुख कृतियों में नया सूरज नया चंद, उत्तर पुरुष, तूफान और मीमांसा शामिल हैं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 28 जुलाई को कटिहार के समेली प्रखंड जाएंगे, जहां वो बिहार के प्रेमचंद कहे जाने वाले साहित्यकार अनूप लाल मंडल के प्रतिमा का अनावरण करेंगे. सीएम के इस दौरे को लेकर कटिहार समेली  प्रखंड कार्यालय परिसर में तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. 

बिहार के 'प्रेमचंद'साहित्यकार अनूप लाल मंडल

कटिहार जिला के समेली प्रखंड में साल 1896 में साहित्यकार अनूप लाल मंडल का जन्म हुआ था. उनका पहला उपन्यास साल 1929 में प्रकाशित हुआ और साल 1982 मे उनके मृत्यु तक उनकी लेखनी जारी रही. स्वर्गीय अनूप लाल मंडल ने लगभग 19 उपन्यास लिखे हैं, जिसमें नया सूरज नया चंद, उत्तर पुरुष, तूफान और तीनके, सविता, ज्वाला, मीमांसा प्रमुख है.

मीमांसा उपन्यास पर बनी थी फिल्म

मीमांसा उपन्यास पर 1940 मे मशहूर फिल्मकार किशोर साहू ने फिल्म 'बहुरानी' भी बनाई थी. हालांकि, इन सभी के बावजूद साहित्यकार अनूप लाल मंडल की ख्याति धूमिल होने लगी थी, पर लगातार परिजनों और क्षेत्र के प्रतिनिधियों की प्रयास से अब स्वर्गीय अनूप लाल मंडल के प्रतिमा का अनावरण सूबे के मुख्यमंत्री करने जा रहे हैं. 

सीएम के दौरे को लेकर तैयारियां जोरों पर 

सूबे में सीएम के दौरे को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही हैं. प्रशासन कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता. इसके अलावा परिजन भी प्रतिमा के अनावरण को लेकर बेहद उत्साहित हैं कि अब जाकर उनकी रचनाओं से पूरा साहित्य जगत रूबरू हो सकेगा. साथ ही आने वाले पीढ़ी इस महान विभूति को उनकी लेखनी की वजह से याद रख सकेगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com