विज्ञापन

बिहार में शादी समारोह के दौरान दो गुटों में खूनी भिड़ंत, ताबड़तोड़ फायरिंग में 2 की मौत

रविवार की रात लहरपा गांव निवासी कमलेश कुशवाहा के दरवाजे पर काउप गांव से बारात पहुंचने वाली थी. कार्यक्रम स्थल पर भीड़ बहुत ज्यादा थी और रास्ते में भारी जाम लगा हुआ था. इसी दौरान एक थार गाड़ी पर सवार युवकों का कुछ स्थानीय लोगों से विवाद हो गया.

बिहार में शादी समारोह के दौरान दो गुटों में खूनी भिड़ंत, ताबड़तोड़ फायरिंग में 2 की मौत
इस घटना के बाद से लहरपा गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है.
आरा:

बिहार में एक शादी समारोह के दौरान मामूली विवाद के चलते झड़प शुरू हो गई और इस दौरान दो लोगों की मौत हो गई. जबकि पांच लोग घायल हुए हैं. भोजपुर जिले के गड़हनी थाना क्षेत्र अंतर्गत लहरपा गांव में रविवार ये घटना हुई. घायल अप्पू कुमार की हालत गंभीर बनी हुई है. सभी घायलों का इलाज आरा सदर अस्पताल और बाबू बाजार स्थित एक निजी अस्पताल में कराया जा रहा है.इस दर्दनाक घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है. पुलिस प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया है. 

कैसे शुरू हुआ खूनी खेल?

लहरपा गांव निवासी कमलेश कुशवाहा के दरवाजे पर काउप गांव से बारात पहुंचने वाली थी. कार्यक्रम स्थल पर भीड़ बहुत ज्यादा थी और रास्ते में भारी जाम लगा हुआ था. इसी दौरान एक थार गाड़ी पर सवार युवकों का कुछ स्थानीय लोगों से विवाद हो गया. मामूली कहासुनी ने अचानक तूल पकड़ लिया और हथियारबंद युवकों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. गोलियों की आवाज से पूरा इलाका गूंज उठा और अफरातफरी मच गई. घटना में लवकुश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल राहुल कुमार ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया. अन्य पांच युवक गोली लगने से घायल हो गए.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इस घटना को पुरानी राजनीतिक रंजिश और प्रतिशोध से भी जोड़ा जा रहा है. गौरतलब है कि कुछ समय पहले आरा शहर में भाजपा नेता एवं पूर्व मुखिया के पुत्र बबलू सिंह पर भी फायरिंग की घटना हुई थी. उस घटना में भी दोनों पक्षों के बीच तनाव बढ़ गया था, जिसकी परिणति रविवार रात एक बार फिर खूनी संघर्ष में देखने को मिली. सूत्रों का कहना है कि सड़क जाम महज बहाना था, असली वजह आपसी दुश्मनी थी, जो अब हिंसा में बदल गई.

पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लिया

घटना की जानकारी मिलते ही गड़हनी थानाध्यक्ष रणवीर कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लिया. पूरे गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि किसी भी तरह की और अनहोनी को रोका जा सके. पुलिस का कहना है कि मामले में नामजद अभियुक्तों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी. जांच के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है, जो हर पहलू से मामले की पड़ताल कर रही है.

पुलिस अधीक्षक राज के अनुसार "गड़हनी थानान्तर्गत लहरपा गांव में गोली चलने की सूचना प्राप्त हुई, जिसमें बताया गया कि 2 व्यक्तियों की मृत्यु और 3 व्यक्ति घायल हुए हैं. प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक, भोजपुर, सहायक पुलिस अधीक्षक, पीरो, पुलिस उपाधीक्षक, साइबर थाना एवं अन्य वरीय पदाधिकारी द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की. प्रारम्भिक जांच में यह घटना पुराने विवाद को लेकर घटित हुई है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल आरा भेजा जा रहा है एवं विधिसम्मत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. कानून को हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. गांव में शांति बनाए रखने के लिए लगातार गश्त जारी है."

घटना से गांव में पसरा मातम

इस घटना के बाद से लहरपा गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है. पीड़ित परिवारों का रो-रो कर बुरा हाल है. ग्रामीणों में दहशत है और लोग घटना की कड़ी निंदा कर रहे हैं. स्थानीय जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से मांग की है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर मृतकों के परिवार को न्याय दिलाया जाए.

सैयद मेराज की रिपोर्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: