विज्ञापन
This Article is From Apr 08, 2018

आरक्षण विरोधी और सामाजिक सदभाव बिगाड़ने वाली इमेज से निकलना चाहती है बीजेपी

इस सम्मेलन को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि उनकी पार्टी सामाजिक सदभाव नहीं बिगाड़ती, जैसा कि उनके विरोधी प्रचार करते हैं.

आरक्षण विरोधी और सामाजिक सदभाव बिगाड़ने वाली इमेज से निकलना चाहती है बीजेपी
सम्राट अशोक जयंती कार्यक्रम के दौरान बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और पार्टी के अन्य नेता.
पटना: पटना में रविवार को एक साथ कई पार्टियों ने अपने-अपने कार्यक्रम आयोजित किए. जहां 'हम' पार्टी द्वारा एक रैली का योजन किया गया, वहीं केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान अपने पार्टी द्वारा आयोजित सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा करने पटना पहुंचे. वहीं दूसरी तरफ बिहार भाजपा के सभी वरिष्ठ नेताओं ने सम्राट अशोक जयंती कार्यक्रम में भाग लिया. इस सम्मेलन में नेताओं के भाषण से साफ़ था कि पार्टी अपने आरक्षण विरोधी और सामाजिक सदभाव बिगाड़ने वाली छवि से निकलना चाहती है.

यह भी पढ़ें : भाजपा के 38वें स्थापना दिवस के मौके पर आरक्षण को लेकर अमित शाह ने दिया बड़ा बयान

इस सम्मेलन को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि उनकी पार्टी सामाजिक सदभाव नहीं बिगाड़ती, जैसा कि उनके विरोधी प्रचार करते हैं. पार्टी की अपने बलबूते की सरकार कई राज्यों में है, जहां का सत्ता का रेकॉर्ड इस बात का साक्ष्य है. सुशील मोदी ने आने वाले दिनो में लालू यादव के कुछ और बेनामी संपत्ति के खुलासे का इशारा भी किया.

VIDEO : नीतीश का BJP को इशारा: सांप्रदायिकता से कोई समझौता नहीं


वहीं, आरक्षण के मुद्दे पर बिहार भाजपा के अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा कि वो किसी के साथ इस मुद्दे पर बहस के लिए तैयार हैं कि कोई साबित कर दे कि उनकी पार्टी ने कहां आरक्षण का विरोध किया. इसे खत्म करने का सवाल कहा होता है. पार्टी नेताओं के भाषण से उनकी हाल के दिनों में इस मुद्दे पर हिंसक आंदोलन के बाद की चिंता साफ़ झलक रही थी. हालांकि जहां मोदी एक तरफ़ सामाजिक सदभाव पर सफ़ाई दे रहे थे, वहीं सच्चाई यह भी है कि उनकी पार्टी के कई नेता राज्य में हाल में हुए सांप्रदायिक तनाव में नामज़द हुए और गिरफ़्तारी भी हुई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com