
भाजपा विधायक पवन जायसवाल ने शुक्रवार को राष्ट्रगान के अपमान को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बचाव किया और राजद पर भी जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि राजद को राष्ट्रगान का बिल्कुल भी ज्ञान नहीं है. इन लोगों को संघ से प्रशिक्षण लेने की जरूरत है, तब जाकर यह लोग राष्ट्रवाद की असली परिभाषा के बारे में जान पाएंगे.
उन्होंने कहा कि राष्ट्रगान चल रहा था, तब नीतीश कुमार जी को लगा कि उन्हें दीपक जी से कुछ पूछना है, तो उन्होंने पूछ दिया या सामने से किसी ने प्रणाम किया, तो उन्होंने इसका अभिवादन कर दिया. इसे आप राष्ट्रगान का अपमान मत कहिए. उन्होंने कहा कि जैसे ही नीतीश कुमार को एहसास हुआ कि राष्ट्रगान चल रहा है, तो वे फौरन राष्ट्रगान की मुद्रा में आ गए.
उन्होंने कहा कि राजद के सभी नेताओं की मानसिक जांच कराकर एक हेल्थ बुलेटिन जारी किया जाना चाहिए, ताकि यह साफ हो सके कि किसकी मानसिक स्थिति कैसी है. विधायक ने कहा, "यह घटना किसी गलती से हुई थी, लेकिन इसे राष्ट्रगान का अपमान कहना गलत है. नीतीश कुमार कई दशकों से बिहार के मुख्यमंत्री हैं और इस तरह की छोटी-मोटी घटनाएं कभी-कभी हो जाती हैं."
उन्होंने नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में बिहार में अच्छा काम हो रहा है. लगातार विकास हो रहा है. नीतीश कुमार की सरकार जनता के हितों के साथ किसी भी प्रकार का समझौता नहीं कर रही है. सभी के साथ समान व्यवहार किया जा रहा है. विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे किसी भी सवाल में कोई तर्क नहीं है. प्रदेश की जनता जानती है कि नीतीश कुमार उनके लिए क्या कर रहे हैं.
बता दें कि बिहार में मुख्यमंत्री द्वारा राष्ट्रगान के कथित अपमान को लेकर बवाल मचा है. सड़क से लेकर सदन तक विपक्षी नेताओं ने इसे मुद्दा बनाते हुए सीएम से माफी मांगने को कहा. इसे लेकर बिहार विधान सभा के दोनों सदनों में जमकर विपक्ष द्वारा प्रदर्शन किया गया. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर कहा कि उन्होंने कल खेल मैदान में राष्ट्रगान के समय जो हरकत की है, उससे देश का अपमान हुआ है. इस पर सरकार को जवाब देना चाहिए.
वहीं, विधान परिषद में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी इसे लेकर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि कल मुख्यमंत्री का राष्ट्रगान के समय एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मुख्यमंत्री जिस तरह से हाथों को हिला रहे हैं, यह राष्ट्रगान का अपमान है. राबड़ी देवी ने कहा, "सरकार को सदन में और देश के लोगों से माफी मांगनी चाहिए। उन्हें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना चाहिए."
उन्होंने कहा, "राष्ट्रगान का अपमान पूरे देश का अपमान है. आज पूरी दुनिया देख रही है कि नीतीश कुमार ने कैसे राष्ट्रगान का अपमान किया है. हम इस मुद्दे को पूरे जोर-शोर से उठाएंगे."
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं