प्रतीकात्मक तस्वीर
पूर्णिया:
बिहार के पूर्णिया जिले के बनमनखी थाना क्षेत्र में बुधवार को एक बेटे पर ही अपनी मां और पिता को जिंदा जलाने का आरोप लगा है. इस घटना में पिता की मौत हो गई है, जबकि वृद्ध मां गंभीर रूप से घायल हो गई है.
पुलिस के अनुसार, महादेवपुर गांव निवासी 70 वर्षीय सारंगधर सिंह अपनी पत्नी कमला देवी के साथ मंगलवार रात घर में सोए थे, तभी उनके पुत्र सौरभ कुमार ने कुछ लोगों के साथ मिलकर घर में आग लगा दी. इस घटना में सारंगधर सिंह की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गईं.
बनमनखी के थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह ने बुधवार को कहा कि घायल अवस्था में कमला देवी को पूर्णिया के एक अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के अनुसार, पिता और पुत्र के बीच संपत्ति को लेकर पहले से ही विवाद चल रहा था. पूर्व में भी सौरभ बूढ़े मां-बाप के साथ मारपीट कर चुका था और जबरन संपत्ति पर कब्जा कर लिया था. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. घटना के बाद से आरोपी सौरभ फरार बताया जा रहा है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
पुलिस के अनुसार, महादेवपुर गांव निवासी 70 वर्षीय सारंगधर सिंह अपनी पत्नी कमला देवी के साथ मंगलवार रात घर में सोए थे, तभी उनके पुत्र सौरभ कुमार ने कुछ लोगों के साथ मिलकर घर में आग लगा दी. इस घटना में सारंगधर सिंह की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गईं.
बनमनखी के थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह ने बुधवार को कहा कि घायल अवस्था में कमला देवी को पूर्णिया के एक अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के अनुसार, पिता और पुत्र के बीच संपत्ति को लेकर पहले से ही विवाद चल रहा था. पूर्व में भी सौरभ बूढ़े मां-बाप के साथ मारपीट कर चुका था और जबरन संपत्ति पर कब्जा कर लिया था. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. घटना के बाद से आरोपी सौरभ फरार बताया जा रहा है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)