विज्ञापन

मुजफ्फरपुर में बीच सड़क पर कटा हुआ इंसानी पैर मिलने से हड़कंप, पूरा मामला जानिए

मुजफ्फरपुर में ट्रेन की चपेट में आने से एक शख्स का पैर कट गया था. इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय पैर सड़क पर गिर पड़ा, ये बात पुलिस जांच में सामने आई है. पढ़िए मणि भूषण शर्मा की रिपोर्ट...

मुजफ्फरपुर में बीच सड़क पर कटा हुआ इंसानी पैर मिलने से हड़कंप, पूरा मामला जानिए
मुजफ्फरपुर में मिला का हुआ पैर.
मुजफ्फरपुर:

बिहार के मुजफ्फरपुर में उस समय हड़कंप (Bihar news) मच गया, जब एक बिजी इलाके की सड़क पर कटा हुआ इंसानी पैर मिला. जैसे ही किसी की नजर इंसान के कटे हुए पैर पर पड़ी वहां लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. ये घटना काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के अघोरिया बाजार से गिराराज चौक की है. इस घटना की सूचना तुरंत मोहम्मदपुर थाना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि रेलवे ट्रैक पर हुई दुर्घटना में किसी इंसान का पैर कट गया था. स्थानीय लोग उसे इलाज रे लिए मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच ले जा रहे थे. उसी दौरान पीड़ित का कटा हुआ पैर नीचे गिर गया.

रेल हादसे का शिकार, कट गया पैर

मौके पर पहुंचे काजी मोहम्मदपुर थाना के सब इंस्पेक्टर साकेत कुमार ने बताया की इंसानी पैर मिलने की खबर मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर जांच की गई. तब पता चला कि ये पैर जिस शख्स का है, वह रेल दुर्घटना का शिकार हो गया था. इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय उसका कटा हुआ पैर नीचे गिर गया. हालांकि वह शख्स अभी जीवित है. उसका इलाज मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में चल रहा है. फिलहाल बरामद हुए कटे पैर को सुरक्षित मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में भेजा जा रहा है. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com