विज्ञापन
This Article is From Nov 23, 2019

बिहार के हाजीपुर में सनसनीखेज वारदात, डकैतों ने दिनदहाड़े 55 किलोग्राम सोना लूटा

हाजीपुर में निजी फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में दिनदहाड़े हुई डकैती, करीब 20 करोड़ रुपये से ज्यादा का सोना ले गए डकैत

बिहार के हाजीपुर में सनसनीखेज वारदात, डकैतों ने दिनदहाड़े 55 किलोग्राम सोना लूटा
हाजीपुर में मुथूट फाइनेंस कंपनी के दफ्तर में डकैती के बाद जांच करते हुए पुलिस कर्मी.
  • कर्मचारियों को हथियारों के बल पर बंधक बनाया
  • विरोध करने पर कंपनी के कर्मचारियों को पीटा
  • डकैतों की संख्या छह से सात बताई जा रही
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
हाजीपुर:

बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर में शनिवार को एक सनसनीखेज वारदात हुई. करीब छह-सात डकैतों ने दिन-दहाड़े एक निजी फाइनेंस कंपनी के दफ्तर में डाका डाला. डकैत करीब 55 किलोग्राम सोना लूटकर फरार हो गए. पुलिस ने दावा किया है कि अपराधियों की पहचान कर ली गई है. लूटे गए सोने की कीमत करीब 20 करोड़ रुपये से ज्यादा आंकी गई है.

पुलिस के मुताबिक वैशाली जिले के नगर थाना क्षेत्र के हाजीपुर में 'मुथूट फाइनेंस कंपनी' के शाखा कार्यालय में डकैतों ने धावा बोलकर पहले कर्मचारियों को हथियारों के बल पर बंधक बनाया और फिर वहां से करीब 55 किलोग्राम सोना लूट लिया. इसके बाद वे फरार हो गए. डकैतों की संख्या छह-सात बताई जा रही है. लूटे गए सोने की कीमत करीब 20 करोड़ रुपये से ज्यादा है.

सूत्रों का कहना है कि डकैतों ने विरोध करने पर कंपनी के कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की. हालांकि पुलिस मारपीट की घटना से इनकार कर रही है.

अयोध्या को लेकर हाईअलर्ट पर थी दिल्ली, फिर भी दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप में हो गई लाखों की डकैती, देखें VIDEO

वैशाली जिले के प्रभारी पुलिस अधीक्षक एम कुमार चौधरी ने बताया कि "कंपनी के कर्मचारियों के मुताबिक 55 किलोग्राम सोने की लूट की बात कही जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है." उन्होंने कहा कि अपराधियों की पहचान कर ली गई है तथा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

दिल्ली के शहादरा इलाके में बैंक डकैती की कोशिश नाकाम, एक बदमाश गिरफ्तार

चौधरी ने दावा किया कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस बीच शहर से बाहर निकलने वाली सड़कों को सील कर वाहनों की जांच की जा रही है.

VIDEO : गार्ड की मुस्तैदी से बैंक लूट की कोशिश नाकाम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com