
- कांग्रेस ने बिहार चुनाव को लेकर अपनी बैठक पूरी कर ली है, जिसमें वरिष्ठ नेताओं ने प्रदेश नेतृत्व के कामकाज को लेकर शिकायतें की हैं
- राहुल गांधी ने बैठक में कहा कि पार्टी का काम पटरी पर है और इस गति को बनाए रखना आवश्यक है
- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि बीजेपी को रोकने के लिए सभी सुझाव और सहयोग लिए जाएंगे, और चुनाव एकजुट होकर लड़ेंगे
बिहार चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी बैठक खत्म कर ली है. सूत्रों के मुताबिक बैठक में कुछ वरिष्ठ नेताओं ने प्रदेश नेतृत्व के कामकाज को लेकर आलाकमान के सामने शिकायत की है. हालांकि, राहुल गांधी ने कहा है कि पार्टी का काम पटरी पर है और इस गति को बरकरार रखना है.
बैठक में शामिल हुए निर्दलीय सांसद पप्पू यादव की भूमिका को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि बीजेपी को रोकने के लिए जिसके भी सुझाव और सहयोग की जरूरत होगी उसे लेंगे. राकेश राम ने कहा कि पार्टी नेतृत्व द्वारा एकजुट होकर चुनाव लड़ने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने ये भी कहा कि युवाओं के बीच राहुल गांधी की लोकप्रियता बढ़ी है, वो जल्द बिहार आएंगे.
बैठक को लेकर बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा कि गठबंधन को लेकर चर्चा हुई. हमारा गठबंधन सकारात्मक और ताकतवर है. हमारी चिंता वोटबंदी को लेकर है. बिहार में गुंडा राज से लोगों को निजात दिलाने को लेकर बात हुई. बिहार चुनाव को लेकर कांग्रेस की बैठक में शामिल हुए निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने इस बात से इनकार किया कि उन्हें राहुल-तेजस्वी की रैली में उनके ट्रक पर चढ़ने से रोकने के डैमेज कंट्रोल के तहत यहां बुलाया गया.
बिहार में चेहरे के सवाल पर पप्पू यादव ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में एनडीए को हराया जा सकता है. पप्पू यादव ने कहा कि मैं कांग्रेस विचारधारा के साथ हमेशा रहा हूं. आज राहुल गांधी का आशीर्वाद मजबूती से मेरे साथ है. राहुल गांधी मेरे साथ रहें मुझे और कुछ नहीं चाहिए. डैमेज कंट्रोल की बात नहीं है. मेरे स्वाभिमान का सवाल नहीं, मेरी लड़ाई बिहार के स्वाभिमान की है. मैं हर दिल का हीरो हूं. मेरे लिए राहुल गांधी का स्नेह काफ़ी है.
बैठक के बाद गठबंधन में कांग्रेस की सीटों और सीएम उम्मीदवार के चेहरे को लेकर पप्पू यादव के तेवर पहले से काफ़ी नरम दिखे. हालांकि, उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की अगुवाई में एनडीए को हराया जा सकता है क्योंकि अति पिछड़ा, दलित, आदिवासी को राहुल गांधी पर भरोसा है. पप्पू यादव ने कहा, “राहुल गांधी चाहते हैं कि महागठबंधन मजबूत हो उसके लिए हम सभी काम करेंगे. अति पिछड़ा, दलित, आदिवासी को राहुल गांधी पर भरोसा है. उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ कर हम एनडीए को हरा सकते हैं.” (जैनेंद्र कुमार की रिपोर्ट)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं