'क्या डबल इंजन सरकार के दोनों जुगाड़ू इंजनों में बीमार बच्चों को इलाज के लिए पटना तक लाने का माद्दा नहीं है?' बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार तब भी चुप थे, जब मुजफ्फरपुर में सत्ता के संरक्षण में बलात्कार किया गया और आज भी चुप है जब सरकार की लापरवाही से बच्चें असमय मौत के मुंह में समाते जा रहे हैं. राबड़ी देवी ने ट्वीट कर नीतीश सरकार से पूछा है कि सरकार बताए 14 वर्ष में कितने बच्चें इनकी लापरवाही, भ्रष्टाचार और कुव्यवस्था की भेंट चढ़े है? 500 करोड़ के सुशासनी विज्ञापन देने से अच्छा होता अगर दवा और बेड का इंतज़ाम करते.
क्या डबल इंजन सरकार के दोनों जुगाड़ू इंजनों में बीमार बच्चों को इलाज के लिए पटना तक लाने का माद्दा नहीं है?
— Rabri Devi (@RabriDeviRJD) June 19, 2019
सरकार बताए 14 वर्ष में कितने बच्चें इनकी लापरवाही,भ्रष्टाचार और कुव्यवस्था की भेंट चढ़े है? 500 करोड़ के सुशासनी विज्ञापन देने से अच्छा होता अगर दवा और बेड का इंतज़ाम करते
इससे पहले 18 जून को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने ट्वीट कर नीतीश सरकार और प्रधानमंत्री से सवाल किया था कि क्या 14 वर्ष से राज कर रहे मुख्यमंत्री की हज़ारों बच्चों की मौत पर कोई जवाबदेही नहीं? कहां है ग़रीबों के लिए 5 लाख तक के मुफ़्त इलाज की प्रधानमंत्री की आयुष्मान योजना? राबड़ी देवी का कहना है कि वह इस नाज़ुक समय में राजनीति नहीं करना चाहती लेकिन ग़रीब बच्चों का समुचित इलाज करना सरकार का धर्म और दायित्व है.
क्या 14 वर्ष से राज कर रहे मुख्यमंत्री की हज़ारों बच्चों की मौत पर कोई जवाबदेही नहीं?कहाँ है ग़रीबों के लिए 5 लाख तक के मुफ़्त इलाज की प्रधानमंत्री की आयुष्मान योजना?
— Rabri Devi (@RabriDeviRJD) June 18, 2019
हम इस नाज़ुक समय में राजनीति नहीं करना चाहते लेकिन ग़रीब बच्चों का समुचित इलाज करना सरकार का धर्म और दायित्व है।
ब्लॉग: बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था कब तक बीमार रहेगी?
मुजफ्फरपुर से 70 किलोमीटर की दूरी पर राज्य की राजधानी पटना से बिहार के मुख्यमंत्री को आने में 17 दिन लग गए. इस बीच बच्चों की मौत होती रही लेकिन मुख्यमंत्री या किसी भी मंत्री की ओर से कोई बयान नहीं आया. यहां तक कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के दौरे के बाद नीतीश कुमार मुजफ्फरपुर मेडिकल कॉलेज का दौरा किया लेकिन प्रेस से बात करना मुनासिब नहीं समझा. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा, ''मुख्यमंत्री जी सदा की तरह मौन है. मुज़फ़्फ़रपुर में 40 बच्चियों के साथ सत्ता संरक्षण में जनबलात्कार किया गया तब भी मौन थे. मुज़फ़्फ़रपुर में ही भाजपाई नेता द्वारा 30 मासूमों को कार से कुचला तब भी मौन और हर वर्ष की भांति फिर हज़ारों बच्चों की चमकी बुखार से मौत पर भी चुप.''
मुख्यमंत्री जी सदा की तरह मौन है। मुज़फ़्फ़रपुर में 40 बच्चियों के साथ सत्ता संरक्षण में जनबलात्कार किया गया तब भी मौन थे। मुज़फ़्फ़रपुर में ही भाजपाई नेता द्वारा 30 मासूमों को कार से कुचला तब भी मौन और हर वर्ष की भाँति फिर हज़ारों बच्चों की चमकी बुखार से मौत पर भी चुप।
— Rabri Devi (@RabriDeviRJD) June 18, 2019
बिहार में चमकी बुखार से बच्चों की मौत का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, याचिका दाखिल
राबड़ी देवी बिहार के स्वास्थ्य मंत्री पर तंज कसने से भी नहीं चूकिं. अपने ट्वीट में राबड़ी देवी ने लिखा कि... केंद्र और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री कुतर्क गढ़ रहे है. एक कहता है मैं मंत्री हूं, डॉक्टर नहीं. मरते बच्चे क़िस्मत का खेल है. और फिर उसी क़िस्मत को लात मार बिस्कुट खाते बेशर्मी से मैच का स्कोर पूछता है. एक प्रेस मीटिंग में ही सो रहे है. लीची को दोषी बताते है. भगवान की आपदा बताते है.
केंद्र और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री कुतर्क गढ़ रहे है। एक कहता है मैं मंत्री हूँ, डॉक्टर नहीं। मरते बच्चे क़िस्मत का खेल है। और फिर उसी क़िस्मत को लात मार बिस्कुट खाते बेशर्मी से मैच का स्कोर पूछता है।एक प्रेस मीटिंग में ही सो रहे है। लिची को दोषी बताते है।भगवान की आपदा बताते है।
— Rabri Devi (@RabriDeviRJD) June 18, 2019
मुजफ्फरपुर में बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था के खिलाफ किया गया विरोध प्रदर्शन
बिहार में बीजेपी के साथ गठबंधन की सरकार है और केंद्र में बीजेपी की सरकार है. चुनावी सभा में पीएम मोदी ने भी कहा था कि डबल इंजन की सरकार होती तो राज्य की जनता को डबल फायदे होंगे. इसी पर तंज कसते हुए राबड़ी देवी ने कहा, ''बिहार में डबल इंजन की सरकार है. इतनी मौतों के बाद अब केंद्र और प्रदेश के मंत्री क्या नृत्य करने चार्टर फ़्लाइट्स से मुज़फ़्फ़रपुर जा रहे है? जब अस्पताल के दवाखानों में दवा की जगह कफ़न रखे है, डॉक्टर नहीं है तो क्यों नहीं बीमार बच्चों को Air-Ambulance से दिल्ली ले जाते?
बिहार में डबल इंजन की सरकार है। इतनी मौतों के बाद अब केंद्र और प्रदेश के मंत्री क्या नृत्य करने चार्टर फ़्लाइट्स से मुज़फ़्फ़रपुर जा रहे है? जब अस्पताल के दवाखानों में दवा की जगह कफ़न रखे है, डॉक्टर नहीं है तो क्यों नहीं बीमार बच्चों को Air-Ambulance से दिल्ली ले जाते?
— Rabri Devi (@RabriDeviRJD) June 18, 2019
मुजफ्फरपुर में हो रहे बच्चों की मौत पर BJP सांसद ने दिया ज्ञान, 4-जी से मौत का बुखार..
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने ट्वीटर पेज पर लिखा है कि... 14 बरस से ई लोग बिहार में राज कर रहा है. हर साल बीमारी से हज़ारों बच्चे मरते है लेकिन बताते सैंकड़ों है. फिर भी रोकथाम का कोई उपाय नहीं, समुचित टीकाकरण नहीं. दवा और इलाज का सारा बजट ईमानदार सुशासनी घोटालों की भेंट चढ़ जाता है. बिहार का बीमार स्वास्थ्य विभाग ख़ुद ICU में है.
14 बरस से ई लोग बिहार में राज कर रहा है। हर साल बीमारी से हज़ारों बच्चे मरते है लेकिन बताते सैंकड़ों है। फिर भी रोकथाम का कोई उपाय नहीं, समुचित टीकाकरण नहीं। दवा और इलाज का सारा बजट ईमानदार सुशासनी घोटालों की भेंट चढ़ जाता है। बिहार का बीमार स्वास्थ्य विभाग ख़ुद ICU में है।
— Rabri Devi (@RabriDeviRJD) June 18, 2019
क्या है चमकी बुखार या एक्यूट इंसेफलाइटिस, इसके लक्षण और बचाव के उपाय
राबड़ी देवी ने कहा कि बिहार में चमकी बुखार के बहाने मासूम बच्चों की हत्या की गई. एनडीए सरकार की घोर लापरवाही, कुव्यवस्था, असंवेदनशील और अमानवीय अप्रोच से इन बच्चों की हत्या की गई.
एनडीए सरकार की घोर लापरवाही, कुव्यवस्था सीएम की महामारी को लेकर अनुत्तरदायी, असंवेदनशील और अमानवीय अप्रोच, लचर व भ्रष्ट व्यवस्था, स्वास्थ्य मंत्री के ग़ैर-ज़िम्मेदाराना व्यवहार एवं भ्रष्ट आचरण के कारण ग़रीबों के 1000 से ज़्यादा मासूम बच्चों की चमकी बुखार के बहाने हत्या की गयी है।
— Rabri Devi (@RabriDeviRJD) June 18, 2019
बता दें, बिहार के मुजफ्फरपुर में अभी तमाम दौरों, घोषणाओं के बाद भी बच्चों की मौत का सिलसिला जारी है. देश के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री, स्वास्थ्य राज्य मंत्री, बिहार के स्वास्थ्य मंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री मुजफ्फरपुर मेडिकल कॉलेज का दौरा कर चुके हैं. वहां की स्थिति को संभालने की कोशिश की जा रही है. मुजफ्फरपुर में हालात से निटने को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने डॉक्टरों की 5 टीम भेजने के निर्देश दिये हैं. इसमें 10 बच्चों के डॉक्टर और 5 सहायक होंगे. बच्चों के डॉक्टर्स में 5 सीनियर कंसलटेंट भी शामिल हैं. वहीं सहायक के तौर पर राम मनोहर लोहिया, सफदरजंग और लेडी हार्डिंग हॉस्पिटल के लोग मुजफ्फरपुर जाएंगे.
Video: बिहार में अब तक 130 बच्चों की मौत, परिजनों ने सुनाई दर्द भरी कहानी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं