
बिहार में रेल यात्रा को नई रफ्तार देने के लिए जयनगर से पटना के बीच राज्य की पहली नमो भारत रैपिड रेल (वंदे मेट्रो) का उद्घाटन आज होने जा रहा है. पीएम मोदी मोदी मधुबनी के झंझारपुर में आयोजित एक समारोह में इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. इस अत्याधुनिक ट्रेन के साथ-साथ सहरसा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस (मुंबई) के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस और सहरसा-अलौली तथा बिथान-समस्तीपुर के बीच दो नई सवारी ट्रेनों का भी शुभारंभ होगा. रेलवे प्रशासन ने इन सेवाओं के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.
किन स्टेशन से गुजरेगी ट्रेन
समस्तीपुर रेल मंडल के डिवीजनल रेलवे मैनेजर (डीआरएम) विनय श्रीवास्तव ने बताया कि नमो भारत रैपिड रेल जयनगर से पटना के बीच समस्तीपुर, दरभंगा, सकरी, मधुबनी, बरौनी, मोकामा और बख्तियारपुर होते हुए चलेगी. यह ट्रेन आज जयनगर से सुबह 11:40 बजे रवाना होगी और मधुबनी (12:25 बजे), सकरी (12:55 बजे), दरभंगा (13:40 बजे), समस्तीपुर (15:00 बजे), बरौनी (16:15 बजे), मोकामा (17:15 बजे) होते हुए पटना शाम 18:30 बजे पहुंचेगी. यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी और मात्र 4 घंटे 50 मिनट में यह दूरी तय करेगी, जो मौजूदा 6-7 घंटों की तुलना में काफी कम है.
ट्रेन से जुड़ी अहम जानकारी---
- 24 अप्रैल 2025: गाड़ी सं. 05597 जयनगर-पटना नमो भारत रैपिड रेल स्पेशल ट्रेन के रूप में जयनगर से 11:40 बजे रवाना होगी. यह मधुबनी (12:25), सकरी (12:55), दरभंगा (13:40), समस्तीपुर (15:00), बरौनी (16:15), मोकामा (17:15), बाढ़ (17:38) रुकते हुए 18:30 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी.
- 25 अप्रैल 2025 से नियमित परिचालन: गाड़ी सं. 94803 जयनगर-पटना: जयनगर से सुबह 05:00 बजे रवाना होकर मधुबनी (05:28), सकरी (05:43), दरभंगा (06:15), समस्तीपुर (07:25), बरौनी (08:45), मोकामा (09:24), बाढ़ (09:41) रुकते हुए 10:30 बजे पटना पहुंचेगी। यह ट्रेन रविवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन चलेगी.
- गाड़ी सं. 94804 पटना-जयनगर: पटना से शाम 18:05 बजे रवाना होकर बाढ़ (18:42), मोकामा (18:58), बरौनी (20:00), समस्तीपुर (21:00), दरभंगा (22:08), सकरी (22:38), मधुबनी (23:00) रुकते हुए 23:45 बजे जयनगर पहुंचेगी. यह ट्रेन शनिवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन चलेगी.
अन्य ट्रेनों में बदलाव
नमो भारत रैपिड रेल के परिचालन के कारण निम्नलिखित ट्रेनों के ठहराव समय में संशोधन किया गया है.
गाड़ी सं. 15502 जोगबनी-रक्सौल एक्सप्रेस: दरभंगा में नया समय 06:50/07:20 (25.04.25 से)
गाड़ी सं. 13185 सियालदह-जयनगर गंगा सागर एक्सप्रेस: दरभंगा में नया समय 06:37/06:52 (26.04.25 से)
गाड़ी सं. 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध असम एक्सप्रेस: बरौनी में नया समय 08:55/09:05 (25.04.25 से)
गाड़ी सं. 63222 पटना-मोकामा मेमू: पटना से नया प्रस्थान समय 18:15 (25.04.25 से)
गाड़ी सं. 15271, 15233, 15235 (हावड़ा-मुजफ्फरपुर/दरभंगा): बरौनी में नया समय 20:30/20:40, समस्तीपुर में 22:00/22:05, मुजफ्फरपुर में 23:10, दरभंगा में 23:15 (25.04.25 से)
बिहार को मिलने जा रही इस ट्रेन में क्या खास
डीआरएम ने बताया कि यह 16 कोच वाली पूरी तरह वातानुकूलित ट्रेन होगी, जिसमें मेट्रो जैसे आधुनिक कोच होंगे. इसमें कवच सुरक्षा प्रणाली, सीसीटीवी, स्वचालित दरवाजे, हाई-स्पीड वाई-फाई, यूएसबी चार्जिंग पॉइंट, वैक्यूम टॉयलेट और एर्गोनॉमिक सीटें जैसी सुविधाएं होंगी. यह ट्रेन 160 किमी/घंटा की रफ्तार से चलने में सक्षम है और 2,000 से अधिक यात्रियों को ले जा सकती है. इसी दिन सहरसा से लोकमान्य तिलक टर्मिनस (मुंबई) के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस का भी परिचालन शुरू होगा. यह गैर-वातानुकूलित ट्रेन सहरसा से सुबह 11:40 बजे रवाना होगी और समस्तीपुर (15:00 बजे), मुजफ्फरपुर, पटना, दानापुर होते हुए अगले दिन रात 23:30 बजे मुंबई पहुंचेगी.
नई ट्रेन आने से बिहार के लोगों में खुशी
ट्रेन में 11 सामान्य कोच, आठ स्लीपर कोच, दो दिव्यांग कोच, लगेज वैन और गार्ड वैन होंगे. यह ट्रेन बिहार के प्रवासी श्रमिकों, छात्रों और पेशेवरों के लिए सुविधाजनक होगी. साथ ही, सहरसा-अलौली और बिथान-समस्तीपुर के बीच दो नई सवारी ट्रेनें शुरू होंगी. सहरसा-अलौली ट्रेन अलौली से सुबह 11:40 बजे रवाना होकर दोपहर 14:10 बजे सहरसा पहुंचेगी. वहीं, बिथान-समस्तीपुर ट्रेन बिथान से सुबह 11:40 बजे रवाना होगी और हसनपुर, रुसेरा घाट, नरहन, अंगार घाट, भगवानपुर, देसुआ होते हुए दोपहर 13:50 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी. ट्रेन सेवाओं की घोषणा से स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है.
डीआरएम श्रीवास्तव ने कहा कि ये नई ट्रेनें बिहार के उत्तरी क्षेत्र में कनेक्टिविटी, रोजगार, शिक्षा और व्यापार के अवसरों को बढ़ाएंगी. नमो भारत रैपिड रेल को बिहार के रेल बुनियादी ढांचे में एक मील का पत्थर माना जा रहा है, जो मिथिलांचल को पटना से जोड़कर क्षेत्र के विकास को गति देगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं